Begin typing your search above and press return to search.

Agra Sex Racket Busted : चंद रुपयों के लिए मां ने अपनी सगी बेटी को सौंपा दरिंदों को, स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, 4000 में होता था नाबालिग का सौदा

Agra Sex Racket Busted : ताजनगरी के पॉश इलाके इंजीनियर्स कॉलोनी स्थित आरके प्लाजा में चल रहे एक काले कारोबार का पुलिस ने पर्दाफाश किया है।

Agra Sex Racket Busted : चंद रुपयों के लिए मां ने अपनी सगी बेटी को सौंपा दरिंदों को, स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, 4000 में होता था नाबालिग का सौदा
X

Agra Sex Racket Busted : चंद रुपयों के लिए मां ने अपनी सगी बेटी को सौंपा दरिंदों को, स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, 4000 में होता था नाबालिग का सौदा

By UMA

Agra Sex Racket Busted : आगरा : ताजनगरी के पॉश इलाके इंजीनियर्स कॉलोनी स्थित आरके प्लाजा में चल रहे एक काले कारोबार का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। यहाँ एक स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का अड्डा चलाया जा रहा था। जब पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की, तो अंदर का नजारा देख अधिकारियों के भी होश उड़ गए। इस कार्रवाई में पुलिस ने एक मुख्य संचालिका और तीन युवकों को गिरफ्तार किया है, जबकि 4 महिलाओं और एक नाबालिग किशोरी को इस दलदल से रेस्क्यू किया गया है।

Agra Sex Racket Busted : कलयुगी मां की खौफनाक दास्तान

पूछताछ के दौरान जो सच सामने आया, उसने मानवीय संवेदनाओं को झकझोर कर रख दिया है। मुख्य आरोपी महिला ने कबूल किया कि वह अपने पति से अलग रहती है और अपने प्रेमी के साथ मिलकर यह धंधा चला रही थी। पैसे की हवस इस कदर बढ़ गई कि उसने अपनी ही सगी नाबालिग बेटी को इस गंदे काम में धकेल दिया। वह अपनी बेटी का सौदा ग्राहकों से 4 हजार रुपये में करती थी। इतना ही नहीं, यह गिरोह गरीब घर की महिलाओं को पैसों का लालच देकर लाता था और उनसे भारी कमीशन वसूलता था।

Agra Sex Racket Busted : पुलिस की कार्रवाई और एनजीओ का साथ

इस पूरे रैकेट का भंडाफोड़ एक एनजीओ की सक्रियता और पुलिस की मुस्तैदी से हुआ। पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है। छुड़ाई गई महिलाओं को काउंसलिंग के बाद उनके घर भेज दिया गया है, वहीं नाबालिग किशोरी को संरक्षण गृह भेजा गया है। आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अतीत की एक और काली घटना: जब रिश्तों का हुआ कत्ल

यह पहली बार नहीं है जब उत्तर प्रदेश में रिश्तों को शर्मसार करने वाली ऐसी घटना सामने आई है। साल 2019 में यूपी के ही फतेहपुर में एक ऐसा ही मामला सामने आया था, जहाँ एक मां ने अपनी 14 साल की बेटी को कर्ज चुकाने के लिए एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति को बेच दिया था। उस वक्त भी पुलिस ने छापेमारी कर बच्ची को बचाया था। ऐसी घटनाएं समाज के उस डरावने चेहरे को उजागर करती हैं जहाँ लालच ममता पर भारी पड़ जाता है।

Next Story