Agra HR Manager Murder Case : आगरा में सिरकटा कांड : HR मैनेजर प्रेमिका की हत्या कर धड़ से अलग किया सिर, फिर परिजनों के साथ उसे ढूंढने का किया नाटक, पढ़े पूरी स्टोरी
उत्तर प्रदेश के आगरा से एक ऐसी खबर सामने आई है जहा एक लड़के ने एक लड़की को जान से मार डाला है, पहले उसने लकड़ी को मौत के घाट उतारा और फिर सरीफ बनकर परिवार वालो के साथ लकड़ी की तलाश में लग गया

Agra HR Manager Murder Case : आगरा में सिरकटा कांड : HR मैनेजर प्रेमिका की हत्या कर धड़ से अलग किया सिर, फिर परिजनों के साथ उसे ढूंढने का किया नाटक, पढ़े पूरी स्टोरी
Agra HR Manager Murder Case : आगरा : उत्तर प्रदेश के आगरा से एक ऐसी खबर सामने आई है जहा एक लड़के ने एक लड़की को जान से मार डाला है, पहले उसने लकड़ी को मौत के घाट उतारा और फिर सरीफ बनकर परिवार वालो के साथ लकड़ी की तलाश में लग गया इस घटना का पता तब चला जब पुलिस ने CCTV कैमरे की जाच की फिर, आरोपी ने जो खुलासा किया उसे सुनकर पुलिस भी दंग रह गई
Agra HR Manager Murder Case : आरोपी लड़के ने लड़की की गला रेत कर बेरहमी से हत्या कर दी थी, किसी को नही पता था की लड़की कहा गई हत्यारा लड़का खुद परिवार वालो के साथ युवती की तलाश करने लग गया, इसी खोज बीन में यमुना नदी के पुल के पास एक बंद बोर में लाश मिला जिसका सिर गायब था, जब cctv फुटेज खंगाला गया तो इस घटना का भांडा फुट गया
क्या है मामला
थाना ट्रांस यमुना आगरा में 24 जनवरी की सुबह एक लड़की की गायब होने की रिपोर्ट लिखाई गई, लड़की के भाई ने बताया की उसकी बहन सुबह से काम पर जा रही बोलकर घर से निकली थी लेकिन रात तक वापस नही आई, उसके बाद लड़की की तलाश शुरू की गई बहुत खोजने के बाद भी लड़की कही नही मिली, उसके बाद पुसिल को सुचना मिली की यमुना नदी के पुल पर बोर में एक लाश मिली है, फिर पुलिस ने पहचान के लिए उस परिवार वाले को बुलाया जिन्होंने लड़की गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराइ थी, उस परिवार वालो ने लकड़ी को पहचान लिया और फिर आगे पुलिस जाँच में जुट गई, पुलिस ने 100 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगाले जिसमे एक संदिग्ध युवक नजर आया ये लड़का वही था जो परिवार के साथ लड़की को खोजने का नाटक कर रहा था, जिसका नाम विनय सिंह है और लड़की के ऑफिस में ही काम करता था
पुलिस ने लड़के को दबोच लिया और जब पूछताछ की तो हैरान कर देने वाले खुलासे हुए, आरोपी युवक ने बताया की वो लड़की के साथ पिछले दो साल से साथ ही काम कर रहा था, लड़की ऑफिस में HR मैनेजर के पोस्ट में थी, ऑफिस के काम के चलते विनय का लड़की के घर आना जाना शरू हुआ, लड़के ने बताया की वह लकड़ी और प्यार करता था और उससे शादी करना चाहता था, लेकिन उसे शक था की लड़की किसी और से बात करती है, इसी शक के कारण उसने लड़की को जान से मारने का प्लान बनाया, इस बीच लड़की से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और उसने चाकू गोदकर मार डाला और सर धड से अलग कर दिया, पुलिस को चाकू और खून से रंगे कपड़े बरामद कर लिए है
पुलिस ने क्या कहा
आगरा शहर के DCP अली अब्बास ने बताया की एक बंद बोरे लड़की की लाश मिली थी, परिवार को पहचान के लिए बुलाया गया था आगे जाच की गई आरोपी लड़के का नाम सामने आया, हिरासत में लेने के बाद जब पूछताछ की गई तो उसने बताया वह लड़की से शादी करना चाहता था, आरोपी विनय पुलिस हिरासत में है और कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
