ACP Mohsin Khan: कौन हैं ACP मोहसिन खान? शादीशुदा अफसर ने IIT की छात्रा से किया दुष्कर्म, FIR के बाद गिरी गाज
ACP Mohsin Khan: कानपुर के एसीपी कलक्टरगंज मोहसिन खान (Mohsin Khan) पर दुष्कर्म का आरोप लगा है. आरोप है शादीशुदा एसीपी मोहसिन खान ने IIT में पीएचडी छात्रा के साथ शादी का झांसा देकर यौन संबंध बनाये.

ACP Mohsin Khan: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक बार फिर हैवानियत का मामला सामने आया है. कानपुर के एसीपी कलक्टरगंज मोहसिन खान (Mohsin Khan) पर दुष्कर्म का आरोप लगा है. आरोप है शादीशुदा एसीपी मोहसिन खान ने भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) में पीएचडी छात्रा के साथ शादी का झांसा देकर यौन संबंध बनाये.
एसीपी पर दुष्कर्म का आरोप
जांजारी के मुताबिक़, मामला कल्याणपुर थाने का है. कलक्टरगंज के एसीपी मोहसिन खान के खिलाफ दुष्कर्म केस दर्ज किया गया है. कानपुर के भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) में पीएचडी छात्रा ने एसीपी मोहसिन खान के खिलाफ शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण करने और अपने विवाहित होने की बात छुपाने का आरोप लगाया है. मामले में मोहसिन खान के खिलाफ़ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है. एडीसीपी अर्चना सिंह के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है. एसआईटी में साइबर एक्सपर्ट भी शामिल किए गए हैं. वहीँ, एसीपी को तत्काल प्रभाव से पद से हटाकर डीजीपी ऑफिस से अटैच कर दिया गया है.
कौन है मोहसिन खान
दरअसल, मो. मोहसिन खान 2015 बैच के पीपीएस अफसर हैं. वह मूलरूप से लखनऊ के रहने वाले हैं. 2023 से वह कानपुर में कलक्टरगंज एसीपी के पद पर तैनात थे. एसीपी क्राइम का भी पदभार संभाल रहे थे. मोहसिन खान शादी शुदा है. जुलाई 2024 में उन्होंने विभागीय परमिशन लेकर साइबर क्राइम, इन्वेस्टिगेशन एंड क्रिमिनोलॉजी विषय पर पीएचडी शुरू की थी.
क्या है मामला
इस दौरान एसीपी की मुलाकार पीएचडी की छात्रा से हुई. दोनों में दोस्ती हुई और धीरे धीरे दोस्ती प्यार मे बदल गयी. छात्रा का आरोप है एसीपी मोहसिन खान ने बताया कि उसने शादी होने की बात छुपाई थी. उसने बाद मोहसिन खान ने झांसा देकर उससे कई बार शारीरिक सम्बन्ध बनाये. एसीपी मोहसिन ने आईआईटी कैंपस में ही उसके साथ सबसे पहले यौन संबंध बनाए थे. शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण करते रहे. इसी बीच मोहसिन खान के शादी की तस्वीर मिली. जब इस बारे में एसीपी से पूछा गया तो उसने कहा, परिवार के दबाव के चलते शादी हुई थी, लेकिन उसका तलाक होने वाला है. तलाक के बाद छात्रा से शादी करेगा.
शादी की बात छुपाई
वहीँ कुछ समय बाद पता चला कि एसीपी मोहसिन की पत्नी प्रेग्नेंट है. जब इस बारे में उससे पूछा गया कि अगर तुम्हारा तलाक होने वाला है. तो पत्नी प्रेग्नेंट कैसे हो गई. इस पर मोहसिन ने कहा, परिवार के दबाव में पत्नी के साथ संबंध बनाने पड़े है. वहीँ जब छात्रा ने विवाह के लिए दबाव बढ़ाया तो मोहसिन खान ने उसे धमकाना शुरू कर दिया. इसके बाद पीड़िता उसके इरादे समझ गयी थी.
छात्रा ने इसकी शिकायत आईआईटी प्रशासन और कानपुर पुलिस कमिश्नर से की. मामला सामने आने के बाद डीसीपी अंकित शर्मा ने छात्रा से पूछताछ की गयी, उसके बाद एसीपी मोहसिन खान के खिलाफ रेप समेत कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. एफआईआर दर्ज होने के बाद मोहसिन ने भी सफाई दी है. आरोपी एसीपी मोहसिन खान ने बताया कि छात्रा झूठ बोल रही है. वह मानसिक तौर पर बीमार है. उनका इलाज भी चल रहा है. बता दें पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. छात्रा का मेडिकल टेस्ट कराया गया है. पीड़ित छात्रा ने व्हाट्सएप चैट और वीडियो कॉल के स्क्रीनशॉट पुलिस को सौंप दिया है. जिससे खुलासा किया.