Begin typing your search above and press return to search.

यूपीएससी टॉपर टीना डाबी की बहन रिया डाबी ने फर्स्ट अटेम्पट में किया सिविल सर्विसेज परीक्षा क्लियर, मिला 15 वां रैंक, टीना ने ट्वीट कर बहन को दी बधाई

यूपीएससी टॉपर टीना डाबी की बहन रिया डाबी ने फर्स्ट अटेम्पट में किया सिविल सर्विसेज परीक्षा क्लियर, मिला 15 वां रैंक, टीना ने ट्वीट कर बहन को दी बधाई
X
By NPG News

नई दिल्ली, 25 सितंबर 2021। यूपीएससी टॉपर रही टीना डाबी की छोटी बहन रिया डाबी ने पहले अटेम्पट में यूपीएससी परीक्षा क्लियर कर लिया है। वे सबसे कम उम्र में देश की सर्वोच्च परीक्षा पास करने वालों की लिस्ट में शामिल हो गई हैं। रिया की उम्र 23 साल है।

UPSC Result: जानिए टीना डाबी की बहन रिया डाबी के बारे में, जिन्होंने हासिल की 15वीं रैंक | UPSC Civil Services Result IAS Tina Dabi SIster Riya Dabi got 15th rank inसंघ लोक सेवा आयोग की ओर से शुक्रवार, 24 सितंबर, 2021 को जारी यूपीएससी सिविल सेवा 2020 के अंतिम परिणाम और चयन सूची में एक नाम ऐसा है, जिसकी चर्चा चहुंओर हो रही है। यह नाम है रिया डाबी का। रिया डाबी 2015 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा टॉप करने वाली आईएएस अधिकारी टीना डाबी की बहन हैं। यूपीएससी की ओर से परिणाम जारी करते ही, टीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरी छोटी बहन रिया डाबी को यूपीएससी 2020 परीक्षा में 15वां रैंक मिली है। आयोग की ओर से ब्यूरोक्रेसी में नियुक्ति के लिए कुल 761 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है। फाइनल रिजल्ट में बिहार के कटिहार निवासी शुभम कुमार ने पहला, मध्यप्रदेश की जागृति अवस्थी ने दूसरा और मध्यप्रदेश की अंकिता जैन हाल मुकाम आगरा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

IAS टॉपर टीना डाबी की बहन रिया ने UPSC सिविल सेवा में 15वां स्थान हासिल किया - Hindisip

रिया डाबी कहती हैं कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि इतनी अच्छी रैंक मिलेगी। साथ ही तैयारियों के लिए उन्होंने लगातार अखबार पढ़ना और अपडेट्स लेना नही छोड़ा। आईएएस परीक्षा देने वाले लोगों को टिप्स के तौर पर डाबी का कहना है कि “रिवीजन करना ज्यादा पढ़ने से ज्यादा जरूरी है क्योंकि यूपीएससी का सिलेबस बहुत विस्तृत है और हर टॉपिक पर पकड़ होना जरूरी है। “ रिया का ऑप्शनल सब्जेक्ट इंटरनेशनल रिलेशन था, वहीं लेडी श्री राम कॉलेज से उन्होंने पॉलिटिकल ऑनर्स की पढ़ाई की थी।Ria Dabi UPSC topper: टीना डाबी की बहन रिया ने पहले अटेम्‍प्‍ट में ही पास किया UPSC, जानें रिजल्ट पर क्या कहा - Ria Dabi UPSC 2020 Topper AIR 15 Tina Dabi

Next Story