Begin typing your search above and press return to search.

UPSC के इंटरव्यू किये गये स्थगित : 23 मार्च से शुरू होने वाले इंटरव्यू टाले गये गये….कोरोना के मद्देनजर लिया गया फैसला

By NPG News

नयी दिल्ली 20 मार्च 2020। देश में कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है। कोरोना पॉजेटिव मरीजों की संख्या अब 230 तक जा पहुंची है, तो वहीं मौत का आंकड़ा दुनिया भर में 10 हजार से पार हो गया है। देश भर में कई ऐहितियाती कदम उठाये हैं। महाराष्ट्र में चार शहर लगभग लाकडाउन की तरफ से चले गये हैं, तो वहीं लखनऊ में दफ्तर, रेस्टोरेंट सभी को बंद कर दिया गया है।

इधर यूपीएससी ने अपने इंटरव्यू को स्थगित कर दिया है। 23 मार्च से 3 अप्रैल तक होने वाले इंटरव्यू को स्थगित कर दिया गया है। जल्द ही नयी तारीख का ऐलान किया जायेगा। आपको बता दें कि देश में लगातार कोरोना के मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है। लिहाजा सरकार की तरफ से कई पाबंदियां भी लागू की गयी है।

देश के अधिकांश राज्यों में स्कूल कालेज को बंद कर दिया गया है। इसके अलावे सार्वजनिक कार्यक्रमों व स्थल को लेकर दिशा निर्देश जारी किये गये हैं।

Next Story