UPSC : शिक्षिका की बिटिया बनेगी IAS …. 12वीं में भी छत्तीसगढ़ में किया था टॉप….इस बार UPSC में देश में मिली 31वीं रैंक… पिता हैं BSP में कर्मचारी… जानिये इस होनहार बिटिया के बारे में

रायपुर 4 अगस्त 2020। देश का सर्वोच्च इम्तिहान पास कर एक शिक्षिका की बेटी IAS बनेगी। आज जारी हुए UPSC के रिजल्ट में भिलाई की बेटी सिमी करण ने देश में 31वां स्थान हासिल किया है। शुरू से ही पढाई में अव्वल रही सिमी ने 12वीं की CBSE बोर्ड में भी छत्तीसगढ़ टॉप किया था। सिमी करण ने भिलाई के रिसाली DPS स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की है। 12वीं की परीक्षा में सिमी ने मैथ्य ग्रुप में 98.4% अंक हासिल किये थे।
सिमी के पिता डीएन करण भिलाई स्टील प्लांट में कर्मचारी हैं, जबकि उनकी मां सुजाता करण डीपीएस में ही टीचर है। शुरू से ही पढ़ाई में मेधावी रही सिमी ने 12वीं करने के बाद इंजीनियरिंग की तैयारी की और मुंबई IIT के लिए सेलेक्ट हो गयी। उन्होंने मुंबई के IIT से बीटेक किया और फिर यूपीएससी की तैयारी में जुट गयी।
सिमी का ये पहला यूपीएससी एटेम्पट था, जिसमे उन्होने 31वां रैंक हासिल किया। सिमी को आईएएस मिलना पक्का है और सबकुछ ठीक रहा तो उन्हें होम कैडर भी मिल सकता है।
12वीं में छत्तीसगढ़ टॉपर रही थी
डीपीएस रिसाली की छात्रा सिमी ने मैथ्स ग्रुप में 98.4 प्रतिशत लाकर एक बार फिर शहर का नाम रोशन किया। सिमी ने फिजिक्स में शत-प्रतिशत अंक हासिल किए जबकि केमेस्ट्री और मैथ्स में 99-99, अर्थशास्त्र में 99 और अंग्रेजी में 95 अंक हासिल किए।
