Begin typing your search above and press return to search.

Unlock 6.0 Guidelines Live: पटाखा और आतिशबाजी पर सरकार ने इस राज्य में लगाया बैन….जानिये अनलॉक 6 में क्या कुछ हो रहा है शुरू

Unlock 6.0 Guidelines Live: पटाखा और आतिशबाजी पर सरकार ने इस राज्य में लगाया बैन….जानिये अनलॉक 6 में क्या कुछ हो रहा है शुरू
X
By NPG News

नयी दिल्ली 2 नवंबर 2020। नवंबर का महीना शुरू हो चुका है और इसके साथ ही अनलॉक 6 भी शुरू हो गया है। कई राज्यों में आज से स्कूल खुल गये हैं तो कईयों ने अभी तक इस मामले में कोई निर्णय नहीं लिया है। इधर राजस्थान सरकार ने मास्क को अब कानूनी रूप से अनिवार्य कर दिया है। वहीं पटाखों और आतिशबाजी पर भी बैन कर दिया गया है।

कोरोना वायरस संकट के बीच देश आगे बढ़ रहा है। धीमे-धीमे काम धंधे चालू हो रहे हैं। अचानक से जाम हुई अर्थव्यवस्था को बूस्ट मिलने के संकेत भी नजर आ रहे हैं। हालांकि, इसे पटरी में आने में लंबा समय लग सकता है। सरकार ने अनलॉक 6 की गाइडलाइंस नहीं जारी की हैं। गृह मंत्रालय ने इसी हफ्ते की शुरुआत में साफ कर दिया था कि फिलहाल और राहतें-रियायतें नहीं दी जाएंगी, जबकि 30 नवंबर तक प्रभाव में Unlock 5.0 की गाइडलाइंस ही रहेंगी। वैसे, जब से देश अनलॉक हुआ है (जून से) धीमे-धीमे रेस्त्रां, सिनेमा हॉल, जिम, मॉल, स्कूल, स्विमिंग पूल, धार्मिक स्थल और मेट्रो रेल सेवा आदि चरणबद्ध तरीके और स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल के साथ चालू किए गए हैं।

बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 45,230 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 82,29,313 हुई। 496 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,22,607 हुई। 8,550 की गिरावट के बाद सक्रिय मामले 5,61,908 रह गए। 53,285 नए डिस्चार्ज के बाद कुल ठीक हुए मामले 75,44,798 हुए। इसी बीच, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि कल (1 नवंबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 11,07,43,103 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 8,55,800 सैंपल कल टेस्ट किए गए।

Next Story