Begin typing your search above and press return to search.

गरियाबंद पुलिस की नायाब पहल, अपराधों से जनता को जागरूक करने अंजोर रथ पहुंचेगा गांव-गली, यातायात के नियमों से जनमानस को अवगत कराया जायेगा

गरियाबंद पुलिस की नायाब पहल, अपराधों से जनता को जागरूक करने अंजोर रथ पहुंचेगा गांव-गली, यातायात के नियमों से जनमानस को अवगत कराया जायेगा
X
By NPG News

गरियाबंद, 6 दिसंबर 2020। गरियाबंद पुलिस कप्तान भोजराम पटेल द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रहे अपराध के रोकथाम और उसमें रोक लगाने अंजोर रथ का शुभारंभ किया गया। अंजोर रथ के माध्यम से पुलिस ग्रामीण क्षेत्रों के हर छोटे बड़े गांव, हाट-बाजार, गली मोहल्ले पहुंचकर वहां के स्थानीय और उस क्षेत्र के विभिन्न समस्या जैसे- महिला शोषण अपराध, बाल अपराध, सामाजिक अपराध जो समाज के लिये नुकसानदेह है, इस अंजोर रथ के माध्यम से जनता को जागरूक किया जायेगा। तथा जनता को सायबर सुरक्षा एटीएम, बैंक फ्राड से संबंधित शिकायत, यातायात व्यवस्था, युवा में बढ़े नशे की आदत को रोकना और आनलाईन ठगी के प्रति लोगों में जागरूकता लाने की कोशिश के साथ अन्य अपराधों को प्रोजेक्टर के माध्यम से गांव गली व बाजार में पुलिस वाहन अंजोर रथ के जरिये आम लोगों तक पहुंचाने की कोशिश गरियाबंद पुलिस द्वारा किया जायेगा। इस कार्य को आम जनता के लिये एक बड़ा कदम माना जा रहा है। इस अंजोर रथ को पुलिस कप्तान श्री पटेल के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष महतो, उप पुलिस अधीक्षक श्री टी.आर. कंवर, एसडीओपी श्री रूपेश डाण्डे, श्री संजय ध्रुव के दिशा निर्देश पर यातायात प्रभारी रक्षित निरीक्षक श्री उमेश कुमार राय के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस कार्यक्रम में पुलिस के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थि थे।

Next Story