मुख्य सचिव अमिताभ जैन की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मिशन अमृत योजना की बैठक सम्पन्न
रायपुर, 03 जून 2021। मुख्य सचिव अमिताभ जैन की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय स्वीकृति एवं निगरानी समिति की 19वीं बैठक तथा मिशन अमृत अंतर्गत राज्य स्तरीय हाई पॉवर स्टेयरिंग कमेटी की दसवीं बैठक तथा सम्पन्न हुई। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित और वितरित किए गए आवासों की प्रगति की समीक्षा की गई। मुख्य सचिव ने नगरीय विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासकीय भूमि पर झुग्गी झोपड़ी बनाकर रहने वाले पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाए।
बैठक में मिशन अमृत के तहत नौ नगरीय निकायों में पेयजल आपूर्ति के लिए दिए जा रहे नल कनेक्शनों की स्थिति की समीक्षा की गई। बैठक में उप सचिव नगरीय विकास विभाग सौमिल रंजन चौबे ने बताया कि मिशन अमृत योजना अंतर्गत कोरबा, भिलाई, अम्बिकापुर, दुर्ग, बिलासपुर, रायपुर, राजनांदगांव, रायगढ़ और जगदलपुर के नगरीय निकाय क्षेत्रों में जल उपलब्धता, नालियों के मरम्मत का 90 प्रतिशत से अधिक कार्य पूर्ण हो चुका है।
बैठक में अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, सचिव नगरीय प्रशासन अलरमेल मंगई डी., सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सिद्धार्थ कोमल परदेशी, सचिव राजस्व रीता शांडिल्य सहित वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।