Begin typing your search above and press return to search.

Rainy Season Tips 2025: क्या आपके भी घर से मानसून में आ रही है सीलन की बदबू? तो मत होइये परेशान, अपनाये ये ख़ास घरेलू नुस्खे

Monsoon Season Hacks: बारिश के मौसम में घर से सीलन की बदबू आना आम बात है, लेकिन लगातार आ रही इस बदबू को दूर करने का क्या उपाय हो सकता है। चलिए आज जानते है...

Rainy Season Tips 2025: क्या आपके भी घर से मानसून में आ रही है सीलन की बदबू? तो मत होइये परेशान, अपनाये ये ख़ास घरेलू नुस्खे
X
By Ashish Kumar Goswami

Monsoon Season Hacks: भारत में मानसून ने दस्तक दे दी है और कई हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है। जहां एक ओर बारिश की ठंडी फुहारें गर्मी से राहत देती हैं, वहीं दूसरी ओर घरों में सीलन और बदबू की समस्या लोगों का जीना मुश्किल कर रही है। दीवारों से लेकर कपड़ों तक, हर जगह नमी और अजीब सी गंध फैली हुई है। लेकिन आप परेशान मत होइए, क्योंकि हम लाए हैं कुछ आसान देसी उपाय जो आपके घर से आ रही सीलन की बदबू को खत्म कर देंगे।

घर की सीलन से कैसे पाएं छुटकारा?

1. खिड़की-दरवाजे खोलें

बारिश के मौसम में लोग अक्सर खिड़की-दरवाजे बंद रखते हैं, जिससे घर में नमी बढ़ जाती है। ऐसे में जरूरी है कि, दिन में कुछ समय के लिए खिड़की और दरवाजों को खुला छोड़ दिया जाएँ ताकि ताजी हवा और थोड़ी धूप अंदर आ सके। इससे नमी कम होगी और बदबू भी भागेगी।

2. नमक और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल

इसके आलावा आप घर के कोनों में एक कटोरी में नमक या बेकिंग सोडा भी रख सकते है। ये नमी को सोख लेते हैं और बदबू को रोकते हैं। हर 10 से 12 दिन में इन्हें बदलते रहें। ये तरीका खासतौर पर अलमारी या बंद कमरों में बहुत असरदार साबित होता है।

3. एंटी-फंगल ट्रीटमेंट से दीवारें रहें साफ

इसके आलावा अगर दीवारों में सीलन ज्यादा है, तो एंटी-फंगल ट्रीटमेंट करवाएं। पेंट करवाते समय हर साल यह ट्रीटमेंट करवाने से दीवारें सीलन से बची रहेंगी और बदबू भी नहीं आएगी।

4. कपूर या खुशबूदार कैंडल जलाएं

कपूर या एसेंशियल ऑयल वाली कैंडल जलाने से घर की हवा शुद्ध होती है और सीलन की गंध गायब हो जाती है। खासकर शाम के समय यह तरीका बहुत सुकून देता है।

5. नीम की पत्तियां रखें

नीम में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं। घर के कोनों या अलमारी में नीम की ताज़ी पत्तियां रखें, इससे नमी और बदबू दोनों से राहत मिलेगी।


कपड़ों से बदबू हटाने के आसान तरीके

6. वॉशिंग में बेकिंग सोडा डालें

कपड़े धोते समय सर्फ के साथ थोड़ा बेकिंग सोडा मिला दें। इससे कपड़ों की सीलन की बदबू दूर हो जाती है और वो ताजगी से भर जाते हैं।

7. नींबू और सिरका

एक बाल्टी पानी में नींबू का रस और सफेद सिरका मिलाकर कपड़ों को 15 से 20 मिनट भिगोकर रखें। फिर सामान्य तरीके से धो लें। इससे बदबू गायब हो जाएगी।

8. कपड़ों को आयरन करें और धुप दिखाएँ

अलमारी में रखे कपड़े अगर बदबू देने लगे हैं, तो उन्हें बाहर निकालकर आयरन करें। गर्मी से नमी उड़ जाएगी और कपड़े फिर से महकने लगेंगे। इसके आलावा जो कपड़े आप कम पहनते हैं, उन्हें समय-समय पर धूप में निकालें। इससे उनमें सीलन नहीं होगी और ताजगी बनी रहेगी।

9. नेप्थलीन बॉल्स या परफ्यूम का इस्तेमाल करें

ओढ़ने-बिछाने वाले कपड़ों में नेप्थलीन बॉल्स या हल्का परफ्यूम छिड़कें। इससे बदबू नहीं आएगी और कपड़े महकते रहेंगे।

नोट:- अब इन आसान घरेलू उपायों को अपनाकर आप अपने घर और कपड़ों को सीलन की बदबू से बचा सकते हैं। तो अगली बार जब बारिश हो, तो सिर्फ चाय और पकौड़े ही नहीं, ताजगी भी आपके घर में होनी चाहिए।

Next Story