Begin typing your search above and press return to search.

क्या आपके भी स्वेटर से आ रही है सीलन की बदबू? तो अपनाये ये 5 देसी ट्रिक्स; जो आपके कपड़ों को देगा नई जान और ताजगी

महीनों से बक्‍से में बंद गर्म कपड़ों को ठंड में निकालने पर अजीब सी बदबू आने लगती है। लोगों को उसे पहनना चुनौतीपूर्ण हो जाता है। ऐसे में कई लोग महंगे दामों में ड्राई क्‍लीन करवाते हैं। हालांक‍ि कुछ घरेलू उपाय भी हैं जिन्‍हें अपनाकर इस समस्‍या से छुटकारा पाया जा सकता है। जिससे गर्म कपड़ों में ताजगी आ जाती है।

क्या आपके भी स्वेटर से आ रही है सीलन की बदबू? तो अपनाये ये 5 देसी ट्रिक्स; जो आपके कपड़ों को देगा नई जान और ताजगी
X
By Ashish Kumar Goswami

देश के कई राज्यों में ठंड ने दस्तक दे दी है। ऐसे में गुलाबी ठंड का असर भी देखने को मिल रहा है, लोग इससे बचाव के लिए पुराने स्वेटर, जैकेट और शॉल बाहर निकालना शुरू कर चुके हैं। लेकिन इसके साथ ही उन्हें ऊनी कपड़ों से आने वाली सीलन की बदबू जैसी समस्या से भी जूझना पड़ रहा है। अब ऐसे में हर बार ड्राई क्लीनिंग करवाना ही एकमात्र उपाय रह जाता है, लेकिन अब आपको अब बस इस एक तरीके पर ही निर्भर रहने की कोई जरुरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपके लिए कुछ शानदार देसी तरीके लाए हैं। जो आपके कपड़ों को देंगे जान...

पहला तरीका: अगर आपके कपड़ों में से सीलन की बदबू लगातार आ रही है, तो आप इसे धोते समय डिटर्जेंट के साथ एक चम्मच बेकिंग सोडा डाल दें और कपड़ों को धूप में अच्छी तरह सुखाएँ, जिससे आपके कपड़ों में से सीलन की बदबू खत्म हो जाएगी।

दूसरा तरीका: इसके अलावा आप नींबू का सिरका भी प्रयोग कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस कपड़ों को धोते समय दो से तीन चम्मच नींबू का सिरका डालकर धो लेना है।

तीसरा तरीका: यदि इन सब तरीकों को करने के बाद भी आपको कपड़े की सीलन वाली बदबू से छुटकारा नहीं मिलता तो आप कड़ी धूप में कपड़ों को सुखाएँ, इससे कपड़ों में नमी कम होगी और बदबू पूरी तरह से चली जाएगी।

चौथा तरीका: इसके अलावा जब आप कपड़ों को धोकर आलमारी या बक्से में रखें तो उसके साथ दो-चार डांबर या फिनाइल की गोली साथ में ज़रूर रखें। इससे कपड़ों में नमी और उससे फैलने वाली बदबू में कमी आती है।

पाँचवाँ तरीका: इन सब तरीकों के अलावा सीलन की बदबू इस बात पर भी निर्भर करती है कि, आपके कपड़े कितने पुराने हैं। ज़्यादा पुराने कपड़ों में जान नहीं होती और वे ज़्यादा नहीं टिकते, साथ ही बार-बार धोने से उनकी क्वालिटी भी खराब हो जाती है। इससे बेहतर है कि आप नए कपड़े लेने की कोशिश करें, जिससे आपको सर्दी में अच्छी गर्माहट भी मिलेगी।

Next Story