Begin typing your search above and press return to search.

रायपुर में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय एस्ट्रो कॉन्फ्रेंस, देश-विदेश के भविष्य वक्ता होंगे शामिल

रायपुर में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय एस्ट्रो कॉन्फ्रेंस, देश-विदेश के भविष्य वक्ता होंगे शामिल
X
By NPG News

रायपुर 3 जनवरी 2019। अंतर्राष्ट्रीय एस्ट्रो कॉन्फ्रेंस 2020 का आयोजन 06 एवं 07 जनवरी, 2020 को रायपुर के निरंजन भवन में आयोजित की गई है। इस कॉन्फ्रेंस में देश-विदेश से बड़ी
संख्या में भविष्य वक्ता ज्योतिषि, शोधार्थी व ज्योतिष शास्त्र के प्राध्यापक जुटेगें। नक्षत्र
निकेतन फाउडे़शन के तत्वाधान में आयोजित इस कॉन्फ्रेंस में ज्योतिषि विज्ञान पर
विस्तार से चर्चा होगी। नक्षत्र निकेतन फाउडे़शन के प्रमुख डॉ. अजय भाम्बी ने बताया
कि अलग-अलग सत्रों में आयोजित इस कॉन्फ्रेंस में ज्योतिषि से जुडे विभिन्न विषयों पर
चर्चा होगी। विषय विशेषज्ञ ज्योतिषि शास्त्र, वैदिक ज्योतिषि, अंक ज्योतिषि व ट्रेरो कार्ड
पर व्याख्यान देगें। इस कार्यक्रम में पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. मुरली मनोहर जोशी, राज्यपाल
सुश्री अनुसुईया उईके, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की गरिममय उपस्थिति होगी। उन्होंने
बताया कि बनारस विश्वविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. चन्द्रमोली उपाध्याय को लाईफ टाईम
एचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जावेगा। कॉन्फ्रेंस में प्राख्यात ज्योतिषि एस.एसरावत,
अनिल वत्स, डॉ. रमेश व्यंगावकर, डॉ. वेणुगोपाल, चन्द्रशेखर शास्त्री, जीडी
वशिष्ठ, डॉ. वाई राखी सहित देश व छत्तीसगढ़ के प्राख्यात विद्ववान जुटेगें। कॉन्फ्रेंस
अलग-अलग सत्रों आयोजित की गई है।

Next Story