Begin typing your search above and press return to search.

TV सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ सो की प्रज्ञा का हुआ ब्वायफ्रेंड से ब्रेकअप,श्रीति झा ने किया एक-दूसरे को अनफॉलो

TV सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ सो की प्रज्ञा का हुआ ब्वायफ्रेंड से ब्रेकअप,श्रीति झा ने किया एक-दूसरे को अनफॉलो
X
By NPG News

मुंबई 27 जुलाई 2021I टेलीविजन की दुनिया से एक कपल को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है। जैसा कि कुमकुम भाग्य की प्रज्ञा यानि एक्ट्रेस सृति झा की लव लाइफ को लेकर लगातार खबरें आती रही हैं। सृति झा और लेफ्ट राइट लेफ्ट के टीवी एक्टर कुणाल करण कपूर के लिंकअप की खबरें आती रही हैं। टीवी गलियारों में सृति झा और कुणाल करण कपूर की डेटिंग की अफवाहें बार-बार सामने आती रही हैं। हालांकि सृति ने एक इंटरव्यू में इस बात की पुष्टि की थी कि वो सिंगल हैं। साथ ही उन्होंने कुणाल को सिर्फ ‘जस्ट गुड फ्रेंड्स’ बताया था। हालांकि आउटिंग की दोनों की तस्वीरें कुछ और कहती रही हैं।Shocking Transformation Of Sriti Jha: Beautiful Nari From Kumkum Bhagya To Boldest Babe On Instagram | IWMBuzz हिन्दी
अब हाल ही में सामने आई खबरों की मानें तो ये लव-बर्ड्स जो हमेशा अपनी लव तस्वीरों से भरपूर सुर्खियां बटोरते रहे हैं, अलग हो गए हैं। सृति झा और कुणाल करण कपूर ने जाहिर तौर पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। दोनों सेलेब्स जो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी एक्टिव रहते हैं, उन्होंने एक-दूसरे के लिए अनफॉलो बटन दबा दिया है। सृति झा और कुणाल करण कपूर अन्य टिनसेल टाउन सितारों से अलग रहे हैं। उन्होंने अपने रिश्ते के बारे में कभी खुलकर बात नहीं की है। पहले लेकिन लिंकअप और अब ब्रेकअप के चर्चों से दोनों भरपूर सुर्खियां बटोर रहे हैं। हालांकि दोनों का ब्रेकअप किस वजह से हुआ और सोशल मीडिया से एक-दूसरे को अनफॉलो क्यों किया ये जानकारी सामने नहीं आई है।Kunal Karan Kapoor: On TV people don't experiment, they bank on what works | Entertainment News,The Indian Express
अभिनेता कुणाल करण कपूर छोटे पर्दे पर रोमांटिक किरदार निभाने के लिए लोकप्रिय हैं। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि वह हमेशा कैमरे के पीछे रहना चाहते थे। वह बचपन से ही निर्देशक बनने की ख्वाहिश रखते थे और संयोग से उनके साथ अभिनय हो गया। कुणाल करण कपूर को टीवी शोज ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा, मायका, डोली अरमानों की और वो अपना सा के लिए जाना जाता है। वहीं सृति झा को ज्योति और रक्त संबंध से पहचान मिली। फिलहाल सृति झा, एकता कपूर के टीवी शो कुमकुम भाग्य में मुख्य किरदार निभा रही हैं।
Is Sriti Jha dating Kunal Karan Kapoor? 'Kumkum Bhagya' actor breaks her silence

Next Story