VIDEO पत्रकार की मौत: महानदी में हाथी के रेस्क्यू ऑपरेशन का लाइव कवरेज कर रहे टीवी पत्रकार की डूबने से मौत, कैमरामैन गंभीर, रेस्क्यू टीम का एक सदस्य गायब
भुवनेश्वर, 24 सितंबर 2021। महानदी में तेज धार में फंसे हाथी के रेस्क्यू ऑपरेशन के लाइव कवरेज करने के दौरान एक टीवी पत्रकार की डूबने से मौत हो गई, जबकि कैमरामैन की हालत गंभीर है। उसका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। रेस्क्यू टीम का एक सदस्य भी 10 घंटे से ज्यादा समय से लापता है। घटना ओडिशा के कटक जिले के मुंडूली बराज की है।
भुवनेश्वर महानदी में हाथी के रेस्क्यू ऑपरेशन का कवरेज कर रहे टीवी पत्रकार की डूबने से मौत pic.twitter.com/63GfFmaH0g
— NPG.News (@newpowergame) September 25, 2021
हाथियों का एक दल शुक्रवार को महानदी के किनारे था, जिसमें से तीन बीच धार में फंस गए। इसकी खबर मिलने पर ओडिशा डिजास्टर रैपिड एक्शन फोर्स की टीम मौके पर पहुंची। हालांकि इससे पहले ही दो हाथी तेज बहाव में बह गए और कुछ दूरी पर किनारे भी पहुंच गए। इनमें से एक हाथी बहाव में फंसा रहा। इसे बचाने के लिए मोटर बोट में टीम नदी में उतरी। इनमें ओटीवी का रिपोर्टर अरिंदम दास और कैमरामैन प्रभात सिन्हा भी थे।
जैसे ही मोटर बोट बराज में हाथी के पास पहुंची तो वे भी तेज बहाव को संभाल नहीं पाए और नीचे बह गए। कुछ देर तक को बोट धार और डैम के बीच में गोते लगाता रहा, लेकिन अचानक पलट गया। इससे बोट में सवार रेस्क्यू टीम के 6 सदस्य और दोनों पत्रकार धार में फंसे। इनमें से अरिंदम और रेस्क्यू टीम के सदस्य बह गए। आनन-फानन में हाथी को छोड़कर रेस्क्यू टीम को बचाने की कोशिश शुरू हुई।
प्रभात को बाहर निकाला गया और गंभीर स्थिति में कटक के हॉस्पिटल में एडमिट किया गया। इसी तरह एक-एक कर रेस्क्यू टीम के बाकी सदस्यों को निकालने की जद्दोजहद शुरू हुई। अरिंदम का शव कई किलोमीटर दूर मिला। रेस्क्यू टीम के सदस्य की तलाश जारी है। जानकारी के मुताबिक हाथी को अभी भी बाहर नहीं निकाला जा सका है। उसके लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।