ट्रिपल मर्डर CG ब्रेकिंग: एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या, आरोपियों ने लाठी-डंडे से पीट पीटकर बाप बेटे और बेटी को उतारा मौत के घाट….
मुुंगेली 27 अप्रैल 2021। जमीन विवाद के चलते एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गयी है। वहीं कई लोग घायल हो गये है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना पथरिया इलाके के जरेली गांव की है।
जानकारी के मुताबिक आज सुबह गांव के ही लोचन के साथ आरोपी तेजराम बंजारे का जमीन को लेकर विवाद हुआ था। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि तेजराम बंजारे ने अपने पुत्र मुकुंद सहित आठ से दस लोगों के साथ मिलकर लोचन और उसके पूरे परिवार पर लाठी डंडे से हमला कर दिया। अचानक हुये इस हमले में लोचन, उसके पुत्र गणेश व बेटी की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं लोचन के घर के अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गये।
इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर मुंगेली पुलिस की टीम पहुंची और हत्या में शामिल कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया। वहीं अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे है, जिनकी तलाश मुंगेली पुलिस कर रही है। एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या के बाद पूरे गांव में भय का माहौल है। साथ ही लाॅकडाउन के दौरान इस तरह की बड़ी घटना से पुलिस महकमें में भी हडकंप मचा हुआ है।