Begin typing your search above and press return to search.

दिवंगत डॉ आरके ठाकुर को नगरी में दी गई श्रद्धांजलि…इस दुखद खबर के बाद से ही पूरे इलाके में था मातम का माहौल…

दिवंगत डॉ आरके ठाकुर को नगरी में दी गई श्रद्धांजलि…इस दुखद खबर के बाद से ही पूरे इलाके में था मातम का माहौल…
X
By NPG News

धमतरी 25 अगस्त 2020. जिले के नगरी सिहावा क्षेत्र में स्वास्थ विभाग में कई वर्षों तक सेवा देने वाले. इलाके में छोटे ठाकुर के नाम से चित परिचित कोरोना वारियर्स के रूप में अपना महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा रहे. डॉ आर के ठाकुर का कोरोना संक्रमण के चलते एम्स रायपुर में इलाज के दौरान निधन हो गया. जिसकी बलिदान को याद कर पूरे नगरी नगरवासी द्वारा भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया. आपको बता दे कि डॉ आर के ठाकुर नगरी सिहावा इलाके में पदस्थ रहते हुए स्वास्थ के क्षेत्र में अपना अभूतपूर्व सेवा दे रहे थे. तभी वह पीजी करने रायपुर चले गए जिसके बाद उसकी पोस्टिंग एम डी मेडिसिन के पद पर कांकेर हो गयी थी. लेकिन स्वास्थ्य संबधित कारणों से वह कांकेर में अपना पदभार ग्रहण नहीं कर कर पाए थे.

इसी बीच उनको कोरोना संक्रमण हो गया और इलाज के दौरान रायपुर एम्स में उनका निधन हो गया. डॉ ठाकुर इलाके भर में छोटे ठाकुर के नाम से जाने जाते थे. और नगरी सिहावा इलाके में पदस्थ रहते स्वास्थ्य जगत के क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाया. डॉ ठाकुर एक अच्छे चिकित्सक तो थे ही साथ में कुशल व्यक्तिव के धनी थे. कोरोना वारियर्स के रूप में तैनात डॉ ठाकुर के निधन की दुखत खबर सुनकर पूरे देश प्रदेश के साथ, साथ इलाके भर में मातम का माहौल था…डॉ ठाकुर के निधन की दुखत खबर सुनते ही प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने परिवार के प्रति गहरा संवेदना व्यक्त करते हुए बताया कि युवा डॉ का अचानक यूँ चले जाना स्वास्थ्य जगत के लिए एक बड़ी क्षति है.

बजरंग चौक नगरी में समस्त नगरवासी द्वारा उनके चलचित्र पर दीप प्रज्वलित माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया. इस मौके कांकेर विधायक शिशुपाल सोरी, सिहावा विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव ,वीरेश ठाकुर, लखनलाल ध्रुव एसडीओपी नीतीश ठाकुर ,टीआई एन एस,बी एमओ डॉ डी आर ठाकुर, बीपीएम हितेंद्र साहू, सन्नी छाजेड़,सचिन भंसाली, मोहन नाहटा ,प्रकाश बैस अनवर रजा,अमितेश गोलछा , सोनू चौहान,रुद्रप्रताप नाग ,ओम तातेड़ ,बलजीत छाबड़ा ,माखन भरेवा, अख्तर खान, नदीम अली, अशोक संचेती, जीवन नाहटा, कुमार नायर ,आदित्य तिवारी, महेंद्र नेताम, महेंद्र पांडे, राजशेखर नायर,समेत स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग समेत लोग उपस्थित रहे…

वीरेश ठाकुर ने बताया कि….

डॉ आर के ठाकुर मेरे बहन दामाद थे वह सिहावा क्षेत्र में रहकर कई वर्ष तक स्वास्थ विभाग में अपना सेवा देते रहे…कोरोना संक्रमण के चलते उनका अचानक निधन हो गया… जो धमतरी जिला और नगरी सिहावा क्षेत्र और मेरे परिवार के लिए बहुत ही दुखत है… मुझे गर्व है कि वह मेरा दामाद था…नगरी सिहावा दौरा के दौरान लोग हमेशा स्वास्थ के क्षेत्र में उनकी सेवा ,सरल सहज स्वभाव और सहयोगी भावना होने की चर्चा मुझसे करते थे… एक अच्छा चिकित्सक और अच्छा इंसान हमारे बीच से चले गए.. जो चिकित्सा विभाग ,धमतरी जिले नगरी सिहावा क्षेत्र और मेरे परिवार के लिए बहुत दुखत है…

Next Story