दिल्ली,यूपी, बिहार जाने वाले यात्री ध्यान दें: चलेंगी ये 7 समर स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट
नईदिल्ली 27 अप्रैल 2021. कई राज्यों में लगे छोटे-छोटे लॉकडाउन के बीच भारतीय रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाई थी. लेकिन अब कई ट्रेनों को रेलवे द्वारा रद्द किया जा रहा है. पूर्व मध्य रेलवे से यात्रियों की संख्या में निरंतर कमी और कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए वर्तमान में पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार में चलाई जा रही 23 जोड़ी मेमू/ डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन 29 अप्रैल 2021 से अगले आदेश तक के लिए रद्द कर दिया गया है.
उत्तर रेलवे ने नई दिल्ली से भागलपुर, जयनगर, दरभंगा और दिल्ली से मुजफ्फरपुर, सहरसा, सीतामढ़ी और कटिहार के लिए 7 समर स्पेशल ट्रेनों का चलाने का फैसला किया है. इन सभी ट्रेनों से बिहार और यूपी जाने वाले मुसाफिरों को बड़ी तादाद में ट्रेन खिदमत मुहैया हो सकेगी.
7 समर स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है, वह ये हैं..
04474 दिल्ली-मुजफ्फरपुर समर स्पेशल ट्रेन
ये ट्रेन 27 अप्रैल को दिल्ली से रात 1.00 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात 09.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. ये मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहान पुर, लखनऊ, बाराबंकी जं., गोंडा, मनकापुर जं., बभनान, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी जं., भाटपर रानी, मैरवा, सिवान जं., छपरा और हाजीपुर जं. के रास्ते मुजफ्फरपुर को पहुंचेगी.
04476 नई दिल्ली-भागलपुर समर स्पेशल ट्रेन
ये ट्रेन 27 अप्रैल को नई दिल्ली से रात 11.55 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात 09.30 बजे भागलपुर पहुँचेगी. ये कानपुर सैंट्रल, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., पटना, पटनासाहिब, फतवा, बख्तियारपुर, बाढ़, मोकामा, हाथीदाह, क्यूल, कजरा, अभयपुर, धारहरा, जमालपुर, बरियारपुर और सुलतानगंज के रास्ते भागलपुर पहुंचेगी.
04478 दिल्ली-सहरसा समर स्पेशल ट्रेन
ये ट्रेन 28 अप्रैल को दिल्ली से रात 11.00 बजे रवाना होगी और 30 अप्रैल को 00.30 बजे सहरसा पहुंचेगी. ये हापुड़ मुरादाबाद, बरेली, शाहजहान पुर, लखनऊ, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी जं., सिवान जं., छपरा, सोनपुर हाजीपुर जं., समस्तीपुर जं,बरौनी, बेगूसराय, खगाडिय़ा, मानसी और सिमरी बख्तियार पुर के रास्ते सहरसा पुहंचेगी.
04480 नई दिल्ली – जयनगर समर स्पेशल ट्रेन
ये गाड़ी ट्रेन 29 अप्रैल को नई दिल्ली से रात 11.55 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन तड़के 05.15 बजे जयनगर पहुँचेगी. ये रेलगाड़ी मुरादाबाद, बरेली,शाहजहांपुर, हरदोई, आलम नगर, लखनऊ, बाराबंकी जं., रुदौली, फैजाबादजं., अयोध्या, गोशैनगंज, अकबरपुर, शाहगंज जं., जौनपुर जं.,वाराणसी जं., वाराणसी सिटी,ओंरिहार जं., गाजीपुर सिटी, युसुफपुर, बलिया, सुरेमनपुर, छपरा, दिघवाड़ा, हाजीपुर जं., मुजफ्फरपुर जं., समस्तीपुर, दरभंगा, सकरी और मधुबनी के रास्ते जयनगर को पहुंचेगी.
7 Summer Special trains (single side trips) to be run by Northern Railways to facilitate the passengers pic.twitter.com/1Vrj2P0D1r
— ANI (@ANI) April 26, 2021
04482 नई दिल्ली-सीतामढ़ी समर स्पेशल ट्रेन
ये ट्रेन 29 अप्रैल को नई दिल्ली से रात 11.00 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन तड़के 02.10 बजे सीतामढ़ी पहुँचेगी. ये पिलखुआ, हापुड़, अमरोहा मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, आलम नगर, लखनऊ, बाराबंकी जं., रुदौली, फैजाबादजं., अयोध्या, गोशैनगंज, अकबरपुर, शाहगंज जं., जौनपुर जं., वाराणसी जं., वाराणसी सिटी, ओंरिहार जं., गाजीपुर सिटी, युसुफपुर, बलिया, सुरेमनपुर, छपरा, दिघवाड़ा, हाजीपुर जं. और मुजफ्फरपुर के रास्ते सीतामढ़ी पहुंचेगी.
04486 दिल्ली-कटिहार समर स्पेशल ट्रेन
ये ट्रेन 30 अप्रैल को दिल्ली से रात 11.00 बजे रवाना होगी और 02 मई को तड़के 04.00 बजे कटिहार पहुंचेगी. ये हापुड़ मुरादाबाद, बरेली, शाहजहान पुर, लखनऊ, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी जं., सिवान जं., छपरा, सोनपुर हाजीपुर जं., समस्तीपुर जं,बरौनी, बेगूसराय, खगाडिय़ा, मानसी, थाना बिहपुर और नौगछया के रास्ते कटिहार पहुंचेगी.
04484 नई दिल्ली – दरभंगा समर स्पेशल ट्रेन
ये ट्रेन 30 अप्रैल को नई दिल्ली से रात 11.55 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात 11.00 बजे दरभंगा पहुंचेगी. ये रेलगाड़ी मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहान पुर, लखनऊ, बाराबंकी जं., गोंडा, मनकापुर जं.,बभनान, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी जं., भाटपर रानी, मैरवा, सिवान जं., छपरा, हाजीपुर जं., मुजफ्फरपुर जं.,ढोली, समस्तीपुर जं, हैयाघाट और लहरिया के रास्ते दरभंगा पहुंचेगी.
रद्द हुई ट्रेन
- गाड़ी संख्या 05253/05254 मुजफ्फरपुर-पाटलिपुत्र-मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन
- 05215/05216 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन
- 05257/05258 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन
- 05259/05260 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन
- 05261/05262 मुजफ्फरपुर-रक्सौल-मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन
- 05256/05255 समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन
- 05519/05520 वैशाली-सोनपुर-वैशाली डेमू पैसेंजर स्पेशल
- 03217/03218 बरौनी-दानापुर-बरौनी मेमू पैसेंजर स्पेशल
- 03283/03284 पटना-बरौनी-पटना पाटलिपुत्र
- 03233/03234 राजगीर-दानापुर-राजगीर इंटरसिची स्पेशल
- 03243/03244 पटना-भभुआ रोड-पटना स्पेशल (वाया-गया)
- 03208/03207 पं दीन दयान उपाध्याय जं-बक्सर पं.दिन दयाल उपाध्याय जं मेमू स्पेशल
- 03204/03203 पटना पं दीन दयाल उपाध्याय जं पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल
- 03356/03355 गया-किऊल-गया-मेमू पैसेंजर स्पेशल
- 03645/03646 दिलदालनगर-तारीघाट-दिलदालनगर पैसेंजर स्पेशल
- 03263/03264 पटना-गया-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल
- 05230/05229 सहरसा-बड़हरा कोठी-सहरसा डेमू पैसेंजर स्पेशल
- 05238/05237 बड़हरा कोठी-बनमंखी-बड़हरा कोठी डेमू पैसेंजर स्पेशल
- 05209/05210 रक्सौल-नरकटियागंज-रक्सौल डेमू पैसेंजर स्पेशल
- 05591/05592 दरभंगा-हरनगर-दरभंगा डेमू पैसेंजर स्पेशल
- 055219/05220 दरभंगा-हरनगर-दरभंगा डेमू पैसेंजर स्पेशल
- 05279/05280 दरभंगा-झंझारपुर-दरभंगा डेमू पैसेंजर स्पेशल
- 05265/05266 दरभंगा-पाटलिपुत्र-दरभंगा पाटिलपुत्र