Begin typing your search above and press return to search.

What Colours Should You Wear to Look Thinner: साड़ी में अपने बाॅडी फैट को हाइड करना है? जाने कौन से कलर चुनें, कौन से छोड़ें

What Colours Should You Wear to Look Thinner: आपको साड़ी खरीदते समय एक बात का खास ख्याल रखना चाहिए कि उसका कलर ऐसा ना हो जो आपके बॉडी फैट को उभार कर दिखाए। बल्कि कलर ऐसा हो जो आपको स्लिम दिखाए और खासकर जिन हिस्सों में ज्यादा फैट है, वह हाइड हो सके। तो चलिए जानते हैं

What Colours Should You Wear to Look Thinner: साड़ी में अपने बाॅडी फैट को हाइड करना है? जाने कौन से कलर चुनें, कौन से छोड़ें
X
By Divya Singh

What Colours Should You Wear to Look Thinner: साड़ी एक बेहद सुंदर पहनावा है जो आपको हमेशा खूबसूरत दिखाता है। लेकिन अगर आपकी बॉडी में फैट ज्यादा है तो आपको साड़ी खरीदते समय एक बात का खास ख्याल रखना चाहिए कि उसका कलर ऐसा ना हो जो आपके बॉडी फैट को उभार कर दिखाए। बल्कि कलर ऐसा हो जो आपको स्लिम दिखाए और खासकर जिन हिस्सों में ज्यादा फैट है, वह हाइड हो सके। तो चलिए जानते हैं स्टाइलिस्ट की सलाह क्या है। कौन से कलर बॉडी फैट को उभार कर दिखाते हैं और कौन से कलर बॉडी फैट को छुपाते हैं। जान लेंगी तो अगली बार अपने लिए बेस्ट साड़ी सिलेक्ट कर पाएंगी।

इन कलर्स की साड़ी चूज़ करें

ब्लैक

बाॅडी फैट को हाइड करने की बात हो तो ब्लैक को हमेशा प्रेफर किया जाता है। यह प्रकाश यानी रौशनी को सबसे कम रिफ्लेक्ट करता है। ब्लैक कलर की साड़ी आपके फैट को उभारेगी नहीं, बल्कि छुपायेगी और आपको अट्रैक्टिव और स्लिम दिखाएगी।

वाइन कलर

वाइन कलर की साड़ी भी स्लिमिंग इफेक्ट डालती है और आपके उभारों को छुपाती है।

फाॅरेस्ट ग्रीन

फाॅरेस्ट ग्रीन इस समय ट्रैंडिंग कलरर तो है ही, आपके बाॅडी फैट को हाइड करने में भी मदद करता है।

चारकोल ग्रे

चारकोल ग्रे शैड की साड़ी लें। ये भी आपको स्लिम, स्टाइलिश और पार्टी रेडी दिखाएगी।

मोव कलर

अगर आपको ब्लैक कलर ज्यादा डार्क लग रहा है या ओकेज़न के अकाॅर्डिंग सुटेबल नहीं है तो आप मोव कलर चुन सकती हैं। यह एक साॅफ्टर शैड है जो आपको स्लिम दिखाएगा और साथ ही एलिगेंट भी।

इन कलर्स की साड़ी अवाॅइड करें

नियाॅन कलर

नियॉन कलर की साड़ियों को अवॉइड करें। ये उन जगहों पर और ध्यान खींचेंगे जहां आपकी बॉडी पर फैट है।

गोल्डन कलर

गोल्डन कलर लाइट को रिफ्लेक्ट करता है जिससे शरीर फैला हुआ दिखाता है। इसलिए फैस्टिवल पर भी गोल्डन कलर को अवाॅइड करें अगर आपकी बाॅडी में फैट ज्यादा है।

सिल्वर कलर

सिल्वर कलर की साड़ी में आप ज्यादा भरी-भरी सी दिख सकती हैं। क्योंकि इसमें शाइनिंग होती है। इसलिए सिल्वर कलर की साड़ी ना पहनें।

ब्राइट पिंक या रानी कलर

ब्राइट पिंक या रानी कलर की साड़ी भी आपके शरीर को फैला हुआ दिखाइएगी इसलिए इसे अवॉइड करें।

लेवेंडर कलर

लेवेंडर कलर एक लाइट कलर है। यह कलर आपको चौड़ा और फैला हुआ दिखाएगा। इसलिए लैवेंडर कलर को अवॉइड करें।

Divya Singh

दिव्या सिंह। समाजशास्त्र में एमफिल करने के बाद दैनिक भास्कर पत्रकारिता अकादमी, भोपाल से पत्रकारिता की शिक्षा ग्रहण की। दैनिक भास्कर एवं जनसत्ता के साथ विभिन्न प्रकाशन संस्थानों में कार्य का अनुभव। देश के कई समाचार पत्रों में स्वतंत्र लेखन। कहानी और कविताएं लिखने का शौक है। विगत डेढ़ साल से NPG न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story