Begin typing your search above and press return to search.

West Bengal News: राज्यसभा चुनाव के लिए टीएमसी ने की छह उम्मीवारों की घोषणा, 24 जुलाई को होगा चुनाव

West Bengal News: तृणमूल कांग्रेस ने आज आगामी राज्यसभा चुनावों (Rajya Sabha Elections) के लिए वरिष्ठ नेताओं डेरेक ओ ब्रायन (Derek O Brien) और साकेत गोखले सहित अपने छह उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया।

West Bengal News: राज्यसभा चुनाव के लिए टीएमसी ने की छह उम्मीवारों की घोषणा, 24 जुलाई को होगा चुनाव
X
By Ragib Asim

West Bengal News: तृणमूल कांग्रेस ने आज आगामी राज्यसभा चुनावों (Rajya Sabha Elections) के लिए वरिष्ठ नेताओं डेरेक ओ ब्रायन (Derek O Brien) और साकेत गोखले सहित अपने छह उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया। इसमें अन्य उम्मीदवार डोला सेन, सुखेंदु शेखर रे, समीरुल इस्लाम और प्रकाश चिक बड़ाईक शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिम बंगाल (West Bengal) की दस राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव 24 जुलाई को होंगे। कई नेता छह साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद रिटायर होने वाले हैं।

टीएमसी ने ट्वीट कर दी जानकारी

टीएमसी (TMC) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि हमें आगामी राज्यसभा चुनावों (Rajya Sabha Elections) के लिए डेरेक ओ ब्रायन, डोला सेन, सुखेंदु शेखर, समीरुल इस्लाम, प्रकाश चिक बड़ाईक और साकेत गोखले की उम्मीदवारी की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है। साथ ही, उन्होंने ट्वीट में आगे कहा कि वे लोगों की सेवा करने के प्रति अपने समर्पण पर कायम रहें और प्रत्येक भारतीय के अधिकारों के लिए अदम्य भावना और वकालत की तृणमूल की स्थायी विरासत को बरकरार रखें। हम सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं।

राज्यसभा चुनाव

भारतीय निर्वाचन आयोग (Election Commission) के मुताबिक, 10 सदस्य राज्यसभा में अपना छह साल का कार्यकाल पूरा होने पर 28 जुलाई से 18 अगस्त के बीच रिटायर हो रहे हैं। टीएमसी सांसद ओ'ब्रायन, डोला सेन, सुष्मिता देव, शांता छेत्री और सुखेंदु शेखर रे और कांग्रेस सदस्य प्रदीप भट्टाचार्य 18 अगस्त को पश्चिम बंगाल से सेवानिवृत्त हो रहे हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर, दिनेश जेमलभाई अनावाडिया और लोखंडवाला जुगल सिंह माथुर गुजरात से तीन भाजपा (BJP) सांसद हैं जिनका कार्यकाल 18 अगस्त को खत्म हो रहा है। गोवा की एक सीट पर भी चुनाव होगा क्योंकि बीजेपी के सांसद विनय डी तेंदुलकर का कार्यकाल भी खत्म हो रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जयशंकर (S Jaishankar) आज गुजरात से राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। हालांकि, बीजेपी ने आधिकारिक तौर पर तीन राज्यसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की है। पिछले सप्ताह कांग्रेस ने कहा था कि वह गुजरात से राज्यसभा सीटों (Rajya Sabha Seats) के लिए उम्मीदवार नहीं उतारेगी क्योंकि 182 सदस्यीय राज्य विधानसभा में उसके पास संख्याबल में विधायक नहीं हैं।

2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में बीजेपी ने रिकॉर्ड 156 सीटें जीतीं थीं। राज्य गठन के बाद से कांग्रेस का सबसे खराब प्रदर्शन रहा और उसे महज 17 सीटें मिलीं। गुजरात की 11 राज्यसभा सीटों में से आठ पर भारतीय जनता पार्टी काबिज है और बाकी पर काग्रेस पार्टी ने कब्जा किया हुआ है।

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story