Viral Video: एयरपोर्ट पर पिता को देखते ही खुशी से झूम उठी नन्ही बेटी, वायरल वीडियो ने जीता दिल, पिता-बेटी के रिश्ते की प्यारी झलक देख छलक पड़ेंगे आंसू
Viral video: केरल के कालीकट एयरपोर्ट पर पिता को देखकर नन्ही बेटी की खुशी ने लोगों का दिल जीत लिया। CISF ने वीडियो शेयर किया।

Calicut Airport Video: एक पिता के लिए उसकी बेटी उसकी पूरी दुनिया होती है और बेटी के लिए पिता उसका पहला हीरो। इसी रिश्ते की एक बेहद प्यारी झलक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे देखकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई है। यह वीडियो एक छोटी बच्ची और उसके पिता के मिलन का है, जिसमें बच्ची की खुशी साफ दिखाई देती है।
सुरक्षाकर्मी ने रोका
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नन्ही बच्ची एयरपोर्ट पर अपने पिता को देखते ही खुशी से उछल पड़ती है। वह अपने पापा के पास जाने के लिए दौड़ती हुई एयरपोर्ट के अंदर जाने की कोशिश करती है, लेकिन तभी एक सुरक्षाकर्मी उसे रोक लेता है। बच्ची पूरी कोशिश करती है कि वह अंदर चली जाए, लेकिन सुरक्षा नियमों के चलते उसे वहीं रोक दिया जाता है। इसके बावजूद बच्ची के चेहरे की खुशी कम नहीं होती।
पिता ने बढ़ाया हाथ
कुछ ही पलों बाद बच्ची के पिता खुद बाहर आ जाते हैं। जैसे ही पिता अपनी बेटी को देखते हैं, बच्ची तुरंत उनकी ओर बढ़ती है और उनकी गोद में चढ़ जाती है। इस पल में पिता-बेटी की खुशी और भावनात्मक जुड़ाव साफ नजर आता है। वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि बच्ची अपने पिता से काफी दिनों बाद मिली है।
Sometimes, Duty Speaks the Language of Kindness.
— CISF (@CISFHQrs) December 27, 2025
At the arrival area, a little girl, overwhelmed with joy on seeing her father, rushed ahead without a second thought. With calmness and care, a CISF personnel gently stepped in — keeping her safe while ensuring security protocols… pic.twitter.com/62OFuxBIMM
यह भावुक कर देने वाला वीडियो CISF ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से 27 दिसंबर को शेयर किया था। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 60 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और बड़ी संख्या में यूजर्स इस पर प्यार भरे कमेंट कर रहे हैं।
कहां का है यह वीडियो
बताया गया है कि यह वीडियो Calicut International Airport का है। वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे पिता-बेटी के रिश्ते की सबसे खूबसूरत मिसाल बता रहे हैं।
