Begin typing your search above and press return to search.

Ved Pratap Vaidik: वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रताप वैदिक का निधन, 78 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Ved Pratap Vaidik: वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रताप वैदिक का 78 साल की उम्र में निधन हो गया है. वैदिक का जन्म 30 दिसंबर 1944 को मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ था. वे राजनीतिक विश्लेषक और स्वतंत्र स्तंभकार थे. वह प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया की हिंदी समाचार एजेंसी भाषा के संस्थापक संपादक थे.

Ved Pratap Vaidik: वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रताप वैदिक का निधन, 78 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
X
By NPG News

नई दिल्ली: वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रताप वैदिक का 78 साल की उम्र में निधन हो गया है. वैदिक का जन्म 30 दिसंबर 1944 को मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ था. वे राजनीतिक विश्लेषक और स्वतंत्र स्तंभकार थे. वह प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया की हिंदी समाचार एजेंसी भाषा के संस्थापक संपादक थे. उनका जन्म 30 दिसंबर 1944 में इंदौर के मध्य प्रदेश में हुआ था. बताया जाता है कि वैदिक बाथरूम में गिर गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया.

उन्होंने दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) से इंटरनेशनल पॉलिटिक्स में पीएचडी की थी. राजधानी दिल्ली में वो चार साल तक राजनीति शास्त्र के टीचर भी रहे. इसके अलावा दर्शन और राजनीतिशास्त्र में उनकी दिलचस्पी थी.

मशहूर पत्रकार वेद प्रताप वैदिक साल 2014 में पाकिस्तान गए थें, जहां आतंकवादी हाफिज सईद से मुलाकात को लेकर खूब चर्चा में रहे थे. भारत लौटे वेद प्रताप वैदिक ने कहा था कि "हाफिज सईद ने मुझसे कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान जाते हैं तो वहां उनका जोरदार स्वागत नहीं होगा."

हाफिज से मुलाकात के बाद वैदिक के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाने और उन्हें गिरफ्तार करने की मांग उठी थी. हालांकि इस मुद्दे पर वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रताप ने कहा था कि "मैं कभी डरा नहीं हूं और न किसी किसी से कोई समझौता किया है."

Next Story