Begin typing your search above and press return to search.

Udhayanidhi Hindi Remarks: उदयनिधि स्‍टालिन ने अमित शाह के बयान को बताया बेतुका, कहा - हिंदी सिर्फ चार-पांच राज्‍यों की भाषा

Udhayanidhi Hindi Remarks: तमिलनाडु के खेल और युवा मामलों के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने गुरुवार को हिंदी के मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान को बेतुका बताया और कहा कि यह भाषा देश के केवल चार या पांच राज्यों में ही प्रमुखता से बोली जाती है।

Udhayanidhi Hindi Remarks: उदयनिधि स्‍टालिन ने अमित शाह के बयान को बताया बेतुका, कहा - हिंदी सिर्फ चार-पांच राज्‍यों की भाषा
X
By S Mahmood

Udhayanidhi Hindi Remarks: तमिलनाडु के खेल और युवा मामलों के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने गुरुवार को हिंदी के मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान को बेतुका बताया और कहा कि यह भाषा देश के केवल चार या पांच राज्यों में ही प्रमुखता से बोली जाती है।

केंद्रीय गृह मंत्री के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कि हिंदी देश को एकजुट करने वाली ताकत है और यह क्षेत्रीय भाषाओं को सशक्त बना रही है, उदयनिधि स्टालिन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "मैं केंद्रीय गृह के बयान की कड़ी निंदा करता हूं। मंत्री अमित शाह का दावा है कि हिंदी भारत को एकजुट करने वाली शक्ति है और यह अन्य भाषाओं को सशक्त बना रही है।

"देश के केवल चार-पांच राज्यों में ही हिंदी बोली जाती है और इसलिए अमित शाह का बयान पूरी तरह से बेतुका है।" मुख्यमंत्री एम.के. स्‍टालिन के पुत्र उदयनिधि स्टालिन सनातन धर्म पर अपने बयान के कारण पिछले कुछ दिनों से पहले ही विवादों में रहे हैं।.

Next Story