Uddhav Thackeray News: INDIA गठबंधन के संयोजक को लेकर उद्धव ठाकरे ने दिया बडा बयान
Uddhav Thackeray News: (Mumbai) में विपक्षी INDIA गठबंधन (Opposition INDIA coalition) की दो दिवसीय बैठक (two day meeting) के बाद शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने गठबंधन के संयोजक (Convener) को लेकर बड़ी बात कही.
Uddhav Thackeray News: (Mumbai) में विपक्षी INDIA गठबंधन (Opposition INDIA coalition) की दो दिवसीय बैठक (two day meeting) के बाद शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने गठबंधन के संयोजक (Convener) को लेकर बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि फिलहाल गठबंधन को संयोजक की कुछ खास जरूरत नहीं है. हमने आपसी सहमति से 13 सदस्यीय कोऑर्डिनेशन कमेटी का गठन किया गया है.
उद्धव ने कहा कि इस कमेटी के सदस्य गठबंधन से जुड़े मुद्दों पर फैसला करेंगे और अपनी-अपनी पार्टी के नेताओं को इससे वाकिफ कराएंगे. इस कोऑर्डिनेशन कमेटी में कांग्रेस से केसी वेणुगोपाल, एनसीपी के शरद पवार, डीएमके के एमके स्टालिन, शिवसेना से संजय राउत, आरजेडी के तेजस्वी यादव, टीएमसी के अभिषेक बनर्जी, आप के राघव चड्ढा, सपा से जावेद खान, जदयू से लल्लन सिंह, जेएमएम के हेमंत सोरेन, डी राजा, एनसी के उमर अब्दुल्ला और पीडीपी की महबूबा मुफ्ती को शामिल किया गया है.
इस बैठक में 2024 का लोकसभा चुनाव एनडीए के खिलाफ लड़ने का संकल्प लिया गया है. हालांकि, बैठक में गठबंधन के साझेदार दलों के बीच सीट बंटवारे पर कोई सहमति नहीं बन पाई है लेकिन कहा गया है कि जल्द ही राज्यों में सीट बंटवारे को लेकर चर्चा शुरू की जाएगी. इस दौरान गठबंधन का स्लोगन ‘जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया’ भी जारी किया गया.
बता दें कि मुंबई में 31 अगस्त और एक सितंबर को हुई विपक्षी गठबंधन की बैठक में विपक्षी सदस्यों ने जमकर मोदी सरकार पर निशाना साधा. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं जब लद्दाख गया था तो मैंने वहां खुद चीनियों को देखा. लद्दाख के स्थानीय लोगों ने मुझे बताया कि चीन पर पीएम झूठ बोल रहे हैं. चीन ने हमारी जमीन कब्जा ली है.
मुंबई बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने कहा कि जो दल आज मंच पर है, वे देश के 60 फीसदी लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं. हमारे बीच अब सीट बटंवारे पर चर्चा होगी. अगर विपक्ष एकजुट है तो बीजेपी का जीतना मुश्किल है. इस देश में एक कारोबारी और पीएम के बीच साठगांठ है.