Turkey Earthquake: भीषण भूकंप से तुर्की और सीरिया में 1300 लोगों की मौत, हजारों घायल, तबाही के Video आए सामने
Turkey Earthquake: दक्षिण पूर्वी तुर्किये और दक्षिणी सीरिया में सोमवार को आए 7.8 की तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप ने तबाही मचा दी है। तुर्किये के राष्ट्रपति ने भूकंप से मरने वालों की संख्या 912 बताई है। तुर्किये, सीरिया में मरने वालों की कुल संख्या 1,300 से अधिक हुई है।
Turkey Earthquake: दक्षिण पूर्वी तुर्किये और दक्षिणी सीरिया में सोमवार को आए 7.8 की तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप ने तबाही मचा दी है। तुर्किये के राष्ट्रपति ने भूकंप से मरने वालों की संख्या 912 बताई है। तुर्किये, सीरिया में मरने वालों की कुल संख्या 1,300 से अधिक हुई है।
WATCH: Major destruction in Elbistan, Turkey, which is near the epicenter of the new earthquake pic.twitter.com/m3IOuwaQzc
— BNO News Live (@BNODesk) February 6, 2023
हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है क्योंकि बचावकर्मी अब भी प्रभावित इलाकों में मलबे में फंसे लोगों की तलाश में जुटे हैं। भूकंप के झटके काहिरा तक महसूस किए गए। इसका केंद्र सीरियाई सीमा से करीब 90 किलोमीटर दूर गजियांतेप शहर के उत्तर में था। अतमेह कस्बे के चिकित्सक मुहीब कदौर ने कहा, '' हमें सैकड़ों लोगों के मारे जाने की आशंका है।''
Buildings collapsed in the Syrian city of Aleppo after a 7.7-magnitude earthquake struck neighbouring Türkiye.
— TRT World (@trtworld) February 6, 2023
Over 500 people have been reported dead across the country pic.twitter.com/g2lFlSNqAG
भूकंप के बाद करीब 20 झटके महसूस किए गए, जिनमें से सबसे शक्तिशाली झटका 6.6 की तीव्रता का था। तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने ट्वीट किया कि भूकंप प्रभावित क्षेत्रों के लिए ''तलाश एवं बचाव दलों को तुरंत रवाना कर दिया गया है।'' उन्होंने कहा, ''हम उम्मीद करते हैं कि जानमाल के कम से कम नुकसान के साथ हम इस आपदा से मिलकर बाहर निकलेंगे ।''
विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाकों में कम से कम 120 लोगों के मारे जाने की खबर है। तुर्किये के उप राष्ट्रपति फुअत ओकता ने बताया कि तुर्की के गजियांतेप और कहरामनमारस में करीब 900 इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। भूमध्यसागरीय तटीय शहर इसकेंदेरून में एक अस्पताल भी ढह गया, हालांकि हताहत लोगों की संख्या अभी पता नहीं चल पाई है।
A 7-storey building crumbled to the ground in Türkiye's Malatya following another massive 7.6-magnitude #earthquake which hit Kahramanmaras #TurkiyeQuakes pic.twitter.com/x2YyJMF5tL
— TRT World (@trtworld) February 6, 2023
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप का केंद्र गजियांतेप से करीब 33 किलोमीटर दूर 18 किलोमीटर की गहराई पर था। प्रांतों में इसके झटके महसूस किए गए। भूकंप ऐसे समय में आया है, जब पश्चिम एशिया बर्फीले तूफान की चपेट में है जिसके बृहस्पतिवार तक जारी रहने के आसार हैं। उत्तर-पश्चिम तुर्किये में 1999 में आए शक्तिशाली भूकंप में करीब 18,000 लोग मारे गए थे।