Begin typing your search above and press return to search.

Trending Winter Jacket Kurti For Women: कुर्ती के ऊपर कार्डिगन... No-No, कम बजट में हीरोइनों की तरह स्टाइलिश दिखने के लिए ट्राई करें ये विंटर जैकेट कुर्तीज...

Trending Winter Jacket Kurti For Women: कार्डिगन वॉर्डरोब में रखे होते थै और उसे फैमिली की सभी लेडीज़ मैचिंग बनाकर बदल-बदल कर इस्तेमाल करती थीं। अब ट्रेंड है विंटर कुर्तीज़ का और उसमें भी खासकर जैकेट वाली कुर्तीज़ का। देखिए कुछ ट्रैडिंग डिज़ाइन...

Trending Winter Jacket Kurti For Women: कुर्ती के ऊपर कार्डिगन... No-No, कम बजट में हीरोइनों की तरह स्टाइलिश दिखने के लिए ट्राई करें ये विंटर जैकेट कुर्तीज...
X
By Divya Singh

Trending Winter Jacket Kurti For Women: अब वो जमाने चले गए जब अलग-अलग कलर के कार्डिगन वॉर्डरोब में रखे होते थै और उसे फैमिली की सभी लेडीज़ मैचिंग बनाकर बदल-बदल कर इस्तेमाल करती थीं। अब ट्रेंड है विंटर कुर्तीज़ का और उसमें भी खासकर जैकेट वाली कुर्तीज़ का। आपको याद दिलाएं कि इन्हें काजोल ने सलमान के साथ एक फिल्म में वियर किया था। अब यह ट्रेंड वापस लौटा है। जैकेट वाली कुर्ती की खासियत यह है कि इसकी डबल लेयर आपको बढ़िया वाॅर्म्थ देती है और स्टाइलिश लुक भी। देखिए कुछ ट्रैडिंग डिज़ाइन।


फ्रंट फुल लैंथ जैकेट कुर्ती

फ्रंट में फुल जैकेट लुक वाली कुर्तीज़ की एक लंबी-चौड़ी रेंज ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद है। इनमें जैकेट वाला लुक आपको सामने की तरफ मिलेगा जबकि पीछे की तरफ आपको प्लेन कुर्ती ही नज़र आएगी। इनमें एक से एक डिजाइन हैं। किसी में थ्रेड वर्क है तो किसी में मिरर वर्क और कई में मोटिफ और दूसरे वर्क। इनमें से अधिकतर में आपको पॉकेट भी मिलेगी जिससे आपके लिए कीज़, मोबाइल और वॉलेट रखना आसान होगा। ये 1000 से 1100 रुपये के आसपास आपको ईज़ीली मिल जाएंगी। इनमें एक फुल लैंथ इनर कुर्ती है और ऊपर अटैच्ड जैकेट है। इनमें डबल लेयर होने से आपको सर्दी में बढ़िया वाॅर्म्थ मिलेगी।


कंप्लीट जैकेट कुर्ती

इन जैकेट कर्टिस मैं आपको फ्रंट और बैक पूरे में कुर्ती जैकेट वाला लुक मिलेगा और अंदर इनर मिलेगा। वर्क के हिसाब से इनकी रेंज थोड़ी सी ज्यादा हो सकती है और यह आपको हजार से ₹2000 के बीच मिल सकते हैं। कंप्लीट जैकेट कुर्ती में बंद गला और फुल स्लीव के साथ आपको पॉकेट भी मिलेगा। फुल कवरेज वाली ये जैकेट कुर्तीज़ आपको जनवरी की तेज ठंड में भी बहुत बढ़िया गर्मी देंगी।


शाॅर्ट जैकेट कुर्ती

इन वूलन जैकेट कुर्ती में कुर्ती फुल लेंथ में है जबकि जैकेट हाफ लेंथ में। शॉर्ट जैकेट कुर्ती से आपको एक स्मार्ट लुक मिलता है और इसे आप मैचिंग कलर की वूलन लेगिंग या पेंट्स के साथ भी आराम से पेयर कर सकती हैं। यह भी आपको हजार से ₹1100 के आसपास आराम से मिल जाएगी।



कश्मीरी जैकेट कुर्ती

सर्दियों में कश्मीरी जैकेट कुर्ती बहुत ज्यादा पसंद की जा रही है। ये आपको एलिगेंट और रिच लुक देती है। कश्मीरी कढ़ाई का क्रेज़ हमेशा से रहा है और जब यह आपको जैकेट के लुक में मिलती है तो यह आपको बहुत स्टाइलिश बना देती है। कश्मीरी जैकेट कुर्ती 'नी लेंथ' में ज्यादा पसंद की जाती है और इसे आप जींस, लैगिंग या पेंट्स के साथ भी ईज़ीली वेयर कर सकती हैं।

Divya Singh

दिव्या सिंह। समाजशास्त्र में एमफिल करने के बाद दैनिक भास्कर पत्रकारिता अकादमी, भोपाल से पत्रकारिता की शिक्षा ग्रहण की। दैनिक भास्कर एवं जनसत्ता के साथ विभिन्न प्रकाशन संस्थानों में कार्य का अनुभव। देश के कई समाचार पत्रों में स्वतंत्र लेखन। कहानी और कविताएं लिखने का शौक है। विगत डेढ़ साल से NPG न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story