Begin typing your search above and press return to search.

Trending Blouse Designs: ये ट्रैंडिंग ब्लाउज डिज़ाइन जान लीजिए, वैडिंग या कोई ईवेंट, आप दिखेंगी ग्लैमरस और शीक

Trending Blouse Designs: ये ट्रैंडिंग ब्लाउज डिज़ाइन जान लीजिए, वैडिंग या कोई ईवेंट, आप दिखेंगी ग्लैमरस और शीक

Trending Blouse Designs: ये ट्रैंडिंग ब्लाउज डिज़ाइन जान लीजिए, वैडिंग या कोई ईवेंट, आप दिखेंगी ग्लैमरस और शीक
X
By Divya Singh

Trending Blouse Designs: एक खूबसूरत और लेटेस्ट फैशन का ब्लाउज़ आपके साड़ी लुक को मौके के हिसाब से ग्लैमरस और एलीगेंट भी बनाता है। खासकर किसी खास ओकेज़न पर ये और भी ज़रूरी हो जाता है कि आप ट्रैंड से वाकिफ़ हों वरना आपका साड़ी लुक आउटडेटेड हो सकता है और आप फैशनेबल लेडीज़ के बीच में खुद को मिसफिट भी महसूस कर सकती हैं... और यकीनन आप ये तो बिल्कुल भी नहीं चाहेंगी। तो जान लीजिए ब्लाउज़ डिज़ाइन के लेटेस्ट ट्रैंड्स।

स्कैलप (scallop) डिज़ाइन ब्लाउज़

इस समय पर स्कैलप डिज़ाइन के ब्लाउज़ यंग गर्ल्स और लेडीज़ दोनों को बहुत भा रहे हैं। स्कैलप डिज़ाइन में छोटे कर्व्स होते हैं जो आपके ब्लाउज़ के नेक या स्लीव को बहुत आकर्षक बना देते हैं। आप इसे ब्लाउज़ के बैक साइड पर पैच की तरह साड़ी के बाॅर्डर से मैचिंग कर के भी लगवा सकती हैं। पक्का जानिये कि आपका सिंपल ब्लाउज़ भी स्कैलप डिज़ाइन से कैची दिखने लगेगा।

ट्रांसपेरेंट नैक ब्लाउज

ट्रांसपेरेंट नैक ब्लाउज बहुत ज्यादा ट्रैंडी हैं। ये आपको फैशनेबल और स्टाइलिश ही नहीं, एलीगेंट भी दिखाते हैं। ये नेट और शीयर फैब्रिक से बनते हैं। इन पर आप थ्रेड वर्क, सीक्वेंस या स्टोन से मनचाहा डिजाइन बनवा सकती हैं। ये किसी पार्टी में आपको सैन्सुअस अपील भी देते हैं।

काॅलर नैक डिज़ाइन

काॅलर नैक डिज़ाइन फिर ट्रैंड में हैं। इनमें बैक साइड कवर्ड होता है और फ्रंट आपकी चाॅइस के हिसाब से थोड़ा वाइड हो सकता है। ये आपको सोबर ही नहीं, रौबदार और स्टाइलिश भी दिखाएगा। ऑफिस पार्टी से लेकर किसी इवेंट तक ये ब्लाउज़ बहुत क्लासी लगते हैं।

क्लोज़ नैकलाइन ब्लाउज़

दीपिका पादुकोण ने हाल ही में शादियों और फंक्शन्स में क्लोज़ नेकलाइन ब्लाउज कैरी किए जिसे लेडीज़ ने नोटिस भी किया और पसंद भी। पूरी कवरेज़ देने वाले क्लोज़ नैकलाइन ब्लाउज़ आपको संस्कारी भी दिखाएंगे।

टर्टल नैक ब्लाउज़

टर्टल नेक ब्लाउज विंटर सीज़न की खास चॉइस हैं। यह आपको अच्छी कवरेज देते हैं और ठंड से भी बचाते हैं और बहुत ही मॉडर्न और स्टाइलिश लुक भी देते हैं।

पैप्लम ब्लाउज़

2025 में पैप्लम ब्लाउज दोबारा से खूब पहना गया। न्यू ईयर पार्टी और शादियों में भी लड़कियों ने इसे खूब पसंद किया। अगर आपका टमी एरिया थोड़ा हैवी है तो पैप्लम ब्लाउज़ न केवल उसे हाइड करते हैं, बल्कि आपको स्टाइलिश भी बनाते हैं।

बाॅलीवुड दीवा स्टाइल ब्लाउज़

अगर आप थोड़ा बोल्ड लुक चाहती हैं तो मसाबा गुप्ता का वो ब्लाउज़ डिज़ाइन अपना सकती हैं जिसे पहन कर उनकी मां नीना गुप्ता इस एज में भी गजब की ग्लैमरस लगीं। आप मधुबाला स्टाइल कंट्रास्टिंग टू टोन ब्लाउज भी बनवा सकती हैं। इसके अलावा डीप वी नैक, स्ट्रैपलेस ब्रालेट ब्लाउज, हाॅल्टर नैक, ऑफ शोल्डर ब्लाउज़, डोरी और लटकन वाले ब्लाउज़ तो फैशन में इन हैं ही।

Divya Singh

दिव्या सिंह। समाजशास्त्र में एमफिल करने के बाद दैनिक भास्कर पत्रकारिता अकादमी, भोपाल से पत्रकारिता की शिक्षा ग्रहण की। दैनिक भास्कर एवं जनसत्ता के साथ विभिन्न प्रकाशन संस्थानों में कार्य का अनुभव। देश के कई समाचार पत्रों में स्वतंत्र लेखन। कहानी और कविताएं लिखने का शौक है। विगत डेढ़ साल से NPG न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story