Begin typing your search above and press return to search.

Tarek Fatah Death: पाकिस्तानी मूल के लेखक तारिक फतेह का निधन, जानें मौत की वजह

Tarek Fatah Death: पाकिस्तानी मूल के लेखक तारिक फतेह (Tariq Fateh) का 73 वर्ष की आयु में निधन हो गया। फ़तेह की बेटी नताशा फतह ने सोमवार (24 अप्रैल) को इसकी पुष्टि की। तारिक फतेह कैंसर से पीड़ित थे।

Tarek Fatah Death: पाकिस्तानी मूल के लेखक तारिक फतेह का निधन, जानें मौत की वजह
X
By NPG News

Tarek Fatah Death: पाकिस्तानी मूल के लेखक तारिक फतेह (Tariq Fateh) का 73 वर्ष की आयु में निधन हो गया। फ़तेह की बेटी नताशा फतह ने सोमवार (24 अप्रैल) को इसकी पुष्टि की। तारिक फतेह कैंसर से पीड़ित थे।

तारिक फतेह की बेटी नताशा फतेह (Natasha Fatah) ने अपने पिता तारिक फतेह की कई तस्वीरें ट्विटर पर शेयर कीं। तारिक फतेह की बेटी नताशा फतेह (Natasha Fateh) ने ट्वीट कर दी है। नताशा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पंजाब का शेर, हिंदुस्तान का बेटा, कनाडा का प्रेमी, सत्य का वक्ता, दलितों और शोषितों की आवाज, न्याय के लिए लड़ने वाला, तारिक फतेह ने बैटन पास कर दिया है। उन्होंने आगे लिखा कि उनकी क्रांति उन सभी के साथ जारी रहेगी जो उन्हें जानते थे और प्यार करते थे।

तारिक फतेह का जन्म 20 नवंबर 1949 को कराची में हुआ था। उनका परिवार बंबई (अब मुंबई) का रहने वाला था, लेकिन बंटवारे के बाद कराची चला गया था। उन्होंने कराची यूनिवर्सिटी से बायोकेमिस्ट्री की पढ़ाई की थी, लेकिन बाद में पत्रकारिता में आ गए। एक पाकिस्तानी टीवी चैनल में खोजी पत्रकारिता करने से पहले 1970 में उन्होंने कराची सन नाम के अखबार में रिपोर्टिंग की। उन्हें दो बार जेल भी जाना पड़ा। बाद में उन्होंने पाकिस्तान छोड़ दिया और सऊदी अरब में सेटल हो गए। 1987 में फतेह कनाडा आ गए।

Next Story