Begin typing your search above and press return to search.

Labubu Doll Trend: 'लाबुबू डॉल' का वायरल क्रेज: डरावनी दिखने वाली गुड़िया की कीमत लाखों में, सेलेब्स भी हुए फैन

Labubu Doll Trend: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अजीबो-गरीब दिखने वाली गुड़िया ने धूम मचा रखी है। इसका नाम है 'लाबुबू डॉल' (Labubu Doll), जो बड़ी-बड़ी आंखों, शैतानी मुस्कान और नुकीले दांतों के कारण डरावनी लगती है, लेकिन फिर भी लोगों के बीच यह तेजी से ट्रेंड में है।

लाबुबू डॉल का वायरल क्रेज: डरावनी दिखने वाली गुड़िया की कीमत लाखों में,
X
By Chitrsen Sahu

Labubu Doll Trend: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अजीबो-गरीब दिखने वाली गुड़िया ने धूम मचा रखी है। इसका नाम है 'लाबुबू डॉल' (Labubu Doll), जो बड़ी-बड़ी आंखों, शैतानी मुस्कान और नुकीले दांतों के कारण डरावनी लगती है, लेकिन फिर भी लोगों के बीच यह तेजी से ट्रेंड में है। खास बात यह है कि यह डॉल अब एक फैशन स्टेटमेंट और कलेक्टिबल आइटम बन चुकी है, जिसकी कीमत लाखों से लेकर करोड़ों तक पहुंच रही है।

क्या है लाबुबू डॉल?

अब आपके मन में ये जरुर आ रहा होगा कि आखिर ये 'लाबुबू डॉल' (Labubu Doll) है क्या, तो बता दें कि 'लाबुबू डॉल' (Labubu Doll) एक काल्पनिक कैरेक्टर है। जिसे हांगकांग के आर्टिस्ट कासिंग लंग (Artist Kasing Lung) ने साल 2015 में डिजाइन किया था, जो नॉर्डिक परीकथाओं से प्रेरित है। यह डॉल दिखने में डरावनी जरूर है, साथ ही इसमें एक अजीब किस्म की मासूमियत और स्टाइलिश भी है। जिसे लोग ‘क्यूटली क्रिएपी’ (Cutely Creepy) कह रहे हैं।

कैसे बढ़ी लोकप्रियता?

अब जानते हैं कि आखिर इसकी लोकप्रियता कैसे बढ़ी? दरअसल, 'लाबुबू डॉल' (Labubu Doll) को चीनी कंपनी पॉप मार्ट (Pop Mart) ने ग्लोबल लेवल पर प्रसिद्ध किया। जानकारी के मुताबिक, पॉप मार्ट (Pop Mart) ने कंपनी ने 'लाबुबू डॉल' (Labubu Doll) को साल 2019 में ब्लाइंड फॉर्मेट में लॉन्च किया। इस फॉर्मेट में बॉक्स के अंदर कौन सी डॉल है ये तब तक पता नहीं चलता जब तक उसे खोला न जाए। इस सरप्राइज एलीमेंट के चलते लोगों में इसे बार बार खरीदने की होड़ मच गई।

सेलेब्रिटी इफेक्ट और सोशल मीडिया ट्रेंड

लाबुबू डॉल (Labubu Doll) की लोकप्रियता में बड़ा योगदान सेलेब्रिटीज का भी रहा है। K-Pop स्टार Lisa (Blackpink) ने जब इसके साथ अपनी तस्वीर शेयर की, तो फैन्स के बीच इसका क्रेज बढ़ गया। इसके बाद रिहाना, दुआ लीपा, और बॉलीवुड से अनन्या पांडे जैसी हस्तियां भी इस डॉल के साथ नजर आईं। इससे यह न सिर्फ सोशल मीडिया ट्रेंड बना, बल्कि हाई-फैशन सर्कल का भी हिस्सा बन गया।

निवेश का नया जरिया?

बता दें कि लाबुबू डॉल (Labubu Doll) की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए कुछ लोग लाबुबू डॉल (Labubu Doll) को न सिर्फ शैक के तैर पर खरीद रहे हैं, बल्कि निवेश के तौर पर भी खरीद रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, हाल ही में बीजिंग में 131 सेंटीमीटर ऊंची लाबुबू डॉल (Labubu Doll) की नीलामी 1.08 मिलियन यओन यानी लगभग 1.2 करोड़ रुपए में हुई। वहीं इससे छोटे डॉल लाखों रुपए में बिक रहे हैं।

लाबुबू डॉल कीचेन से लेकर डेकोर तक

लोग इस लाबुबू डॉल (Labubu Doll) को कीचेन, बैग टैग, होम डेकोरेशन और विंटेज कलेक्शन के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं। ऑनलाइन मार्केट में लाबुबू डॉल (Labubu Doll) के कई वेरिएंट्स की भारी डिमांड है। लाबुबू डॉल (Labubu Doll) आज के दौर का नया पॉप-कल्चर सिंबल बन चुकी है, जो डर और आकर्षण के मेल से एक अनोखी पहचान बना रही है।

Next Story