Begin typing your search above and press return to search.

Singapore Death Sentence: भारतीय मूल के आदमी को फांसी पर लटकाया, इस अपराध का था दोषी

Indian Origin Man Gets Death Sentence: सिंगापुर (Singapore) में ड्रग्स की तस्करी (Drug Trafficking) के दोषी भारत मूल के शख्स को आज बुधवार को फांसी (Hanging) पर लटका दिया गया है। इसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन ने दी है।

Singapore Death Sentence: भारतीय मूल के आदमी को फांसी पर लटकाया, इस अपराध का था दोषी
X
By NPG News

Indian Origin Man Gets Death Sentence: सिंगापुर में एक किलोग्राम गांजे की तस्करी के लिए भारतीय मूल के 46 वर्षीय तंगाराजू सुपैय्या को फांसी दे दी गई। उन्हें बुधवार को सिंगापुर की चांगी जेल में फांसी पर लटकाया गया। सुपैय्या के परिवार ने फांसी की सजा माफ करवाने के लिए राष्ट्रपति से अपील की थी, लेकिन उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। सुपैय्या को 2014 में नशीली दवाओं के सेवन और मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

तंगाराजू सुपैया भारतीय मूल का व्यक्ति था, लेकिन उसकी नागरिकता सिंगापुर की थी। तंगाराजू को फांसी की सजा सुनाए जाने के बाद उसके परिवार ने सिंगापुर सरकार के पास माफी के लिए दया याचिका दाखिल की थी, लेकिन परिवार की मांग पर सुनवाई नहीं हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 46 साल के तंगाराजू सुपैया को 2013 में 1 किलो से अधिक गांजे की तस्करी के लिए दोषी ठहराया गया था। बता दें कि सिंगापुर में नशीली दवाओं और तस्करी को लेकर बहुत ही सख्त नियम हैं।

वहीं, तंगाराजू की फांसी से पहले ब्रिटिश अरबपति और जिनेवा स्थित ग्लोबल कमीशन ऑन ड्रग पॉलिसी के सदस्य रिचर्ड ब्रैनसन ने सिंगापुर सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा कि जब तंगाराजू को गिरफ्तार किया गया था। उस समय उसके पास से कोई ड्रग्स नहीं मिला था। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सिंगापुर में एक निर्दोष व्यक्ति को मारा जा रहा है।

सिंगापुर के गृह मंत्रालय ने फांसी से पहले कहा था कि तंगाराजू का अपराध साबित हो गया था। उसने दो मोबाइल फोन नंबर इस्तेमाल कर ड्रग्स की डिलीवरी की थी। मंत्रालय ने कहा था कि सिंगापुर में ड्रग्स और नशे को लेकर कड़े कानून हैं। इसके साथ ही सिंगापुर के समाज की सुरक्षा के लिए ये जरूरी है। बता दें कि तंगाराजू को तस्करी के मामले में साल 2014 में गिरफ्तार किया गया था और 9 अक्टूबर साल 2018 को दोषी ठहराते हुए फांसी की सजा सुनाई थी।

Next Story