Begin typing your search above and press return to search.

Shivpal Singh Yadav: ओम प्रकाश राजभर का बड़ा दावा, लोकसभा चुनाव के पहले शिवपाल भाजपा में शामिल हो जाएंगे

Shivpal Singh Yadav: यूपी (UP) की सियासत से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Bharatiya Samaj Party) के मुखिया ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के चाचा शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) को लेकर बड़ा दावा किया है।

Shivpal Singh Yadav: ओम प्रकाश राजभर का बड़ा दावा, लोकसभा चुनाव के पहले शिवपाल भाजपा में शामिल हो जाएंगे
X
By Ragib Asim

Shivpal Singh Yadav: यूपी (UP) की सियासत से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Bharatiya Samaj Party) के मुखिया ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के चाचा शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) को लेकर बड़ा दावा किया है। राजभर ने कहा कि शिवपाल यादव जल्द बीजेपी ज्वाइन (BJP Join)करेंगे। महाराष्ट्र की तरह यूपी में भी विपक्ष टूटेगा।

बता दें कि राजभर ने अखिलेश यादव के साथ गठबंधन में साल 2022 का विधानसभा चुनाव (assembly elections) लड़ा था। लेकिन अब राजभर एनडीए (NDA) में वापस चले गए हैं और घोसी में बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) का प्रचार कर रहे हैं। शिवपाल सिंह ने अगस्त के आखिरी सप्ताह में ओमप्रकाश राजभर पर निशाना साधते हुए कहा था कि उनके जैसे नेता चुनाव जीतकर (winning election) दलाली करते हैं।

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में घोसी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह का चुनाव प्रचार करने पहुंचे शिवपाल सिंह यादव ने ओमप्रकाश राजभर को लेकर पूछे गये एक सवाल के जवाब में कहा, ‘ओमप्रकाश राजभर जैसे नेता चुनाव जीतकर दलाली करते हैं। सम्मानित राजभर समाज के लोगों से तो हम कहेंगे कि जो यहां से चुनकर जाते हैं, वे वहां पर दलाली करते हैं। इन पर भरोसा नहीं करना चाहिए।’

जब शिवपाल यादव को राजभर के उस बयान की याद दिलाई गई जिसमें उन्होंने दावा किया है कि अखिलेश यादव कभी मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे, तो प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सपा नेता ने कहा,‘ये ऐसी ही बात करते हैं, इनकी किसी बात का कोई ठिकाना नहीं है, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के बारे में कुछ दिनों पहले क्या बोल रहे थे।’

राजभर ने 2022 का विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर लड़ा था और 403 सदस्यीय विधानसभा में उनकी पार्टी के 6 विधायक जीतकर पहुंचे हैं। पिछले महीने NDA में राजभर की पार्टी भी शामिल हो गई। SBSP से ही बाहुबली मुख्तार अंसारी के पुत्र अब्‍बास अंसारी भी मऊ सीट से विधायक बने हैं।

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story