Begin typing your search above and press return to search.

Shape Wear For Women: बैली, थाइज़ या हिप्स पर है ज्यादा फैट तो ट्राई कीजिए डिफरेंट टाइप के शेप वियर, दिखेंगी स्लिम, रहेंगी काॅन्फिडेंट

Shape Wear For Women: फैट घटाना काफी मशक्कत का काम है लेकिन कोई ऐसा फंक्शन या पार्टी आ जाए जहां आपको जाना जरूरी हो और आप अपने बॉडी के इस एक्स्ट्रा फैट के कारण अपनी मनपसंद ड्रेस ना पहन पा रही हों तो आपके पास परफेक्ट शेपवियर होने चाहिए। आइये जानते हैं...

Shape Wear For Women: बैली, थाइज़ या हिप्स पर है ज्यादा फैट तो ट्राई कीजिए डिफरेंट टाइप के शेप वियर, दिखेंगी स्लिम, रहेंगी काॅन्फिडेंट
X
By Divya Singh

Shape Wear For Women: आमतौर पर लेडीज़ के साथ ये प्रॉब्लम होती है कि या तो उनका बैली फैट ज्यादा होता है या थाइज़ और हिप्स पर चर्बी ज्यादा चढ़ जाती है। इस चर्बी को रातों-रात कम नहीं किया जा सकता। क्योंकि फैट घटाना काफी मशक्कत का काम है लेकिन कोई ऐसा फंक्शन या पार्टी आ जाए जहां आपको जाना जरूरी हो और आप अपने बॉडी के इस एक्स्ट्रा फैट के कारण अपनी मनपसंद ड्रेस ना पहन पा रही हों तो आपके पास परफेक्ट शेपवियर होने चाहिए। आइये जानते हैं कि किस तरह के ड्रेस के साथ कैसा शेप वियर बढ़िया साथ देगा और आपको स्लिम दिखाएगा।

1. High-Waist Tummy Control Briefs

एक हाई वेस्ट टमी कंट्रोल ब्रीफ आपके पास जरूर होना चाहिए। इसे आप अपने सभी बॉडी हगिंग ड्रेस, बाॅडीकाॅन ड्रैसेज़ के साथ बड़े आराम से पहन सकती हैं। इसे पहनने के बाद आपका टमी, इन फिटेड ड्रेसज़ मे भी बिल्कुल ऑकवर्ड नहीं लगेगा।

2. थाई शेपर शॉर्ट्स

जब कभी भी आप स्कर्ट, टाइट स्कर्ट, ड्रेस या गाउन पहनें या कोई भी ऐसा फ्लोई ड्रेस पहने तो अंदर थाई शेपर शॉर्ट्स पहनें। इससे आपकी जांघों थका एक्स्ट्रा फैट अच्छी तरह छुप जाएगा।

3. काॅरसेट बेल्ट शेपर

अगर आप अनारकली सूट पहनने वाली हैं या फिर ब्लेजर पहने जा रही हैं तो आपके अंदर काॅरसेट बेल्ट शेपर पहनना चाहिए इससे आपकी बॉडी बहुत ही अच्छे कर्व्स में दिखाई देगी और खूबसूरत लगेगी। कॉरसेट बेल्ट शेपर पोस्टपार्टम बैली फैट(डिलीवरी के बाद का बैली फैट) को हाइड करने के लिए भी बहुत काम आएगा।

4. साड़ी शेपर

साड़ी शेपर तो बहुत ही काम की चीज है क्योंकि यंग गर्ल्स से लेकर एजेड लेडीज़ तक साड़ी शौकिया खूब पहनती हैं और बॉडी बल्कि हो तो साड़ी में खूबसूरत दिखना थोड़ा कठिन हो जाता है। इसलिए साड़ी शेपर आप सभी के लिए बहुत बढ़िया है। इससे साड़ी में आपका लुक बहुत ही नीट एंड क्लीन आएगा और आप बहुत प्यारी और फिट दिखेंगी फिर चाहे आपकी उम्र कितनी भी क्यों ना हो।

Divya Singh

दिव्या सिंह। समाजशास्त्र में एमफिल करने के बाद दैनिक भास्कर पत्रकारिता अकादमी, भोपाल से पत्रकारिता की शिक्षा ग्रहण की। दैनिक भास्कर एवं जनसत्ता के साथ विभिन्न प्रकाशन संस्थानों में कार्य का अनुभव। देश के कई समाचार पत्रों में स्वतंत्र लेखन। कहानी और कविताएं लिखने का शौक है। विगत डेढ़ साल से NPG न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story