Begin typing your search above and press return to search.

Fire News: सरकारी तेल भंडारण डिपो में लगी भीषण आग, 17 लोगों की दर्दनाक मौत, 50 घायल

Indonesia News: इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में राज्य ऊर्जा कंपनी पर्टामिना द्वारा संचालित एक ईंधन भंडारण केंद्र में शुक्रवार को आग लगने से कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई, वहीं इस घटना में तकरीबन 50 लोग घायल भी हो गए है।

Fire News: सरकारी तेल भंडारण डिपो में लगी भीषण आग, 17 लोगों की दर्दनाक मौत, 50 घायल
X
By NPG News

Indonesia News: इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में राज्य ऊर्जा कंपनी पर्टामिना द्वारा संचालित एक ईंधन भंडारण केंद्र में शुक्रवार को आग लगने से कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई, वहीं इस घटना में तकरीबन 50 लोग घायल भी हो गए है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की तकरीबन 52 गाड़िया और 260 दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। यह तेल डिपों इंडोनेशिया की ईधन जरूरतों की 25 प्रतिशत आपूर्ति करता है।

वहां के स्थानीय समय के अनुसार, करीब रात 8 बजे के बाद शुरू हुई आग ने कुछ घरों को जला दिया और घनी आबादी वाले इस इलाके में आस-पास के निवासियों में डर का माहौल पैदा हो गया। इनमें से कुछ लोग अपने जरूरी सामान को साथ लेकर भाग निकले।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, 17 मृतकों में से दो बच्चे थे, जबकि एक बच्चे सहित 50 लोग घायल हुए थे और आग की चपेट में आने से काफी लोग गंभीर रूप से झुलस गए। पर्टामिना के एरिया मैनेजर एको क्रिस्टियावान ने कहा कि शुरूआती जांच से पता चला है कि भारी बारिश के दौरान एक पाइपलाइन फटने से आग लगी है।

इस आग की घटना के बाद से लोगों में दहशत का माहौल तो पैदा हो ही गया, साथ ही उनके आवास पर भी खतरा मंडराने लगा है। कुछ लोगों के सिर से आसरा ही छिन गया है। इस मामलें पर जकार्ता के अग्निशमन और बचाव विभाग के प्रमुख सतरियादी गुनवान ने कहा कि आवासीय क्षेत्र में रहने वाले लोगों को अभी भी निकाला जा रहा है और उन्हें पास के एक गांव के हॉल और एक मस्जिद में ले जाया जा रहा है। इसके साथ ही यह भी कहा कि ऐसी घटनाओं को दोबारा होने से रोकने के लिए जांच की जा रही है।

Next Story