Begin typing your search above and press return to search.
Seema Anand Trending: सीमा आनंद कौन हैं? क्यों Gen Z उन्हें गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च कर रह है? पूरी जानकारी
Seema Anand Trending: जानिए सीमा आनंद कौन हैं, Gen Z उन्हें क्यों सर्च कर रही है और अचानक Google ट्रेंड में क्यों आ गया उनका नाम।

Seema Anand Trending: इन दिनों गूगल सर्च ट्रेंड्स में Seema Anand का नाम तेज़ी से ट्रेंड में आ गया है। खासतौर पर Gen Z यानी युवा वर्ग बड़ी संख्या में यह जानना चाहता है कि सीमा आनंद आखिर हैं कौन और वह क्यों अचानक देश की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली भारतीय शख्सियतों में शामिल हो गईं है।
कौन हैं सीमा आनंद?
सीमा आनंद लंदन में रहने वाली माइथोलॉजिस्ट, प्रोफेशनल स्टोरीटेलर, लेखिका और सेक्स-पॉजिटिव एजुकेटर हैं। वह भारतीय पौराणिक कथाओं, मनोविज्ञान और प्राचीन ग्रंथों खासतौर पर कामसूत्र के रेफरेंस में रिश्तों, अंतरंगता और सेल्फ अवेयरनेस पर खुलकर बात करती हैं। सोशल मीडिया, पॉडकास्ट और किताबों के ज़रिये उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है।
क्यों Gen Z को कर रही हैं आकर्षित?
Gen Z सीमा आनंद को इसलिए सर्च कर रहा है क्योंकि वह सेक्स, रिश्ते और अंतरंगता जैसे विषयों पर बिना झिझक और बिना नैतिक उपदेश के बात करती हैं। उनके विचारों में न शर्म है, न डर बल्कि क्लियरिटी और आत्मविश्वास है। 63 वर्ष की उम्र में भी उनका बोल्ड और कॉन्फिडेंट अंदाज़ युवाओं को यह संदेश देता है कि चर्म सुख की कोई उम्र नहीं होती।
ट्रेंड में आने की वजह
हाल ही में सीमा आनंद तब और चर्चा में आ गईं जब उनकी कुछ AI-generated आपत्तिजनक तस्वीरें ऑनलाइन वायरल होने लगी। इस मामले में उन्होंने FIR दर्ज कराई और डिजिटल उत्पीड़न व ऑनलाइन यौन शोषण के ख़िलाफ़ खुलकर आवाज़ उठाई है। इसके बाद सोशल मीडिया के साथ-साथ गूगल सर्च पर भी उनका नाम तेज़ी से ट्रेंड करने लगा।
सीमा आनंद कामुकता को केवल शारीरिक क्रिया नहीं मानतीं। अपनी चर्चित पुस्तक The Arts of Seduction में वह बताती हैं कि आनंद और आकर्षण इंसानी रिश्तों की बुनियाद हैं। वह भगवद्गीता और पौराणिक कथाओं के उदाहरण देकर समझाती हैं कि कैसे भारतीय परंपरा में इन विषयों को सहज रूप से स्वीकार किया गया था लेकिन आधुनिक समाज ने इन्हें वर्जना (Taboo) बना दिया है।
क्यों मायने रखता है यह ट्रेंड
सीमा आनंद का गूगल पर ट्रेंड करना यह दिखाता है कि आज की युवा पीढ़ी रिश्तों और अंतरंगता पर खुली और ईमानदार बातचीत चाहती है। चाहे समर्थन हो या असहमति, लेकिन यह साफ़ है कि सीमा आनंद ने कामुकता पर बातचीत की दिशा बदल दी है।
Next Story
