Begin typing your search above and press return to search.

Sagar News: सागर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चेकिंग के दौरान पकड़ी 467 किलो चांदी की जूलरी, दो युवक पकड़ाए

Sagar News: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू किए जाने के बाद पुलिस प्रशासन से लेकर आयकर विभाग और विक्रयकर विभाग पूरी तरह सक्रिय है। सीमावर्ती जिलों से लेकर सीमावर्ती राज्यों पर बने चेक पोस्ट पर चेकिंग का दौर जारी है।

Sagar News: सागर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चेकिंग के दौरान पकड़ी 467 किलो चांदी की जूलरी, दो युवक पकड़ाए
X
By Npg

Sagar News: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू किए जाने के बाद पुलिस प्रशासन से लेकर आयकर विभाग और विक्रयकर विभाग पूरी तरह सक्रिय है। सीमावर्ती जिलों से लेकर सीमावर्ती राज्यों पर बने चेक पोस्ट पर चेकिंग का दौर जारी है।

इसी क्रम में सागर जिले में पुलिस ने एक कार से तीन करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि के चांदी के जेवरात बरामद किए हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सागर जिले के मालथौन थाना क्षेत्र की पुलिस ने अटा बॉर्डर पर एक कार को रोका और उसकी तलाशी ली तो उससे पुलिस को 467 किलोग्राम से अधिक वजन के चांदी के आभूषण पायल, ब्रेसलेट, चैन आदि मिले।

बताया गया है कि चांदी के आभूषण उत्तर प्रदेश के आगरा से तेलंगाना के हैदराबाद और आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा ले जाया जा रहा था।

पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। बरामद चांदी के जेवरात की कीमत 3.22 करोड़ से ज्यादा आंकी गई है।

Next Story