Begin typing your search above and press return to search.

pushpa movie box office collection: बॉक्स ऑफिस पर ‘पुष्पा 2 द रूल’ का धमाका, पहले ही दिन तोड़े ‘आरआरआर’ के रिकॉर्ड, कमाई ने चौंकाया

सुकुमार के निर्देशन और मिथ्री मूवी मेकर्स और मुत्तमसेट्टी मीडिया के प्रोडक्शन में बनी यह फिल्म साल के अंत में साउथ सिनेमा के लिए एक बड़ी सौगात साबित हो रही है। अल्लू अर्जुन, जिन्हें पहले पार्ट के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिल चुका है, ने इस बार भी अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया है।

pushpa movie box office collection: बॉक्स ऑफिस पर ‘पुष्पा 2 द रूल’ का धमाका, पहले ही दिन तोड़े ‘आरआरआर’ के रिकॉर्ड, कमाई ने चौंकाया
X
By Chandraprakash

pushpa movie box office collection: सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ के सीक्वल ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी। सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल भी अपने पुराने किरदारों में नजर आए। फिल्म की पहले दिन की जबरदस्त कमाई ने यह साबित कर दिया कि ‘पुष्पा’ सच में ‘फायर’ है।

पहले दिन की रिकॉर्डतोड़ कमाई के साथ ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने एसएस राजामौली की ऑस्कर विजेता फिल्म ‘आरआरआर’ को भी पीछे छोड़ दिया।

12 हजार स्क्रीन पर रिलीज, 3D प्लान कैंसिल

फिल्म को दुनियाभर में 12,000 स्क्रीन पर रिलीज किया गया। हालांकि, पोस्ट-प्रोडक्शन में देरी के कारण 3D वर्जन की योजना रद्द करनी पड़ी, लेकिन इसे 2D और 4DX फॉर्मेट में रिलीज किया गया। तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज हुई इस फिल्म का बजट करीब 500 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।

पहले दिन की कमाई: 175.1 करोड़ रुपये

फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन कुल 175.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसमें से 10.1 करोड़ रुपये स्पेशल स्क्रीनिंग से आए, जबकि बाकी 165 करोड़ रुपये फिल्म की थिएटर कमाई रही।

  • तेलुगु में कमाई: 95.1 करोड़ रुपये
  • हिंदी में कमाई: 67 करोड़ रुपये
  • तमिल में कमाई: 7 करोड़ रुपये
  • कन्नड़ में कमाई: 1 करोड़ रुपये
  • मलयालम में कमाई: 5 करोड़ रुपये

‘पुष्पा 2: द रूल’ ने पहले ही दिन ‘आरआरआर’ के 133 करोड़ रुपये के आंकड़े को बड़े अंतर से पीछे छोड़ दिया। खासकर, तेलुगु में फिल्म की 82.66% ऑक्यूपेंसी रही, जो इसका सबसे बड़ा प्लस पॉइंट है।

दक्षिण भारतीय सिनेमा का साल का बड़ा गिफ्ट

सुकुमार के निर्देशन और मिथ्री मूवी मेकर्स और मुत्तमसेट्टी मीडिया के प्रोडक्शन में बनी यह फिल्म साल के अंत में साउथ सिनेमा के लिए एक बड़ी सौगात साबित हो रही है। अल्लू अर्जुन, जिन्हें पहले पार्ट के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिल चुका है, ने इस बार भी अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया है।

पहले दिन की यह ऐतिहासिक कमाई इस बात का संकेत है कि आने वाले वीकेंड पर ‘पुष्पा 2: द रूल’ के आंकड़े और ज्यादा बढ़ने वाले हैं। साउथ सिनेमा का यह ‘फायर’ एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार है।

Next Story