Begin typing your search above and press return to search.

Prayagraj News : विधायक पीयूष रंजन निषाद पर छात्रा ने लगाया यौन शोषण का आरोप, घटना का ऑडियो वायरल

प्रयागराज के करछना से निषाद पार्टी के विधायक पीयूष रंजन पर यौन शोषण का आरोप लगा है। विधायक पर एक युवती ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। युवती ने आरोप लगाया है कि विधायक उसे ब्लैकमेल कर कई होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया।

Prayagraj News : विधायक पीयूष रंजन निषाद पर छात्रा ने लगाया यौन शोषण का आरोप, घटना का ऑडियो वायरल
X
By NPG News

Piyush Ranjan Nishad : प्रयागराज के करछना से निषाद पार्टी के विधायक पीयूष रंजन पर यौन शोषण का आरोप लगा है. विधायक पर एक युवती ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। युवती ने आरोप लगाया है कि विधायक उसे ब्लैकमेल कर कई बार होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया. युवती ने प्रयागराज (Prayagraj) के करछना से विधायक पीयूष रंजन निषाद (MLA Piyush Ranjan Nishad) पर यह गंभीर आरोप लगाया गया है. आरोप लगाने वाली पीड़िता ब्यूटी पार्लर चलाती है. इतना ही नहीं, सूत्रों के मुताबिक, पीड़िता ने अधिकारियों को पत्र भेजकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोप लगाने वाली युवती पेशे से ब्यूटीशियन है और प्रयागराज (Prayagraj) के नैनी इलाके में रहती है. अपने शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए उसका कहना है कि "बीते साल 5 सितंबर 2022 को वह अपने पेशे से जुड़े एक कोर्स को करने के लिए लखनऊ (Lucknow) गई थी. इसी दौरान मदद के लिए अपनी एक सहेली को लेकर विधायक (MLA) के पास गई." युवती ने विधायक पर नशा कराकर यौन शोषण का आरोप लगाया है. उसका कहना है, "विधायक पीयूष रंजन निषाद ने कोल्ड ड्रिंक में कोई नशीला पदार्थ मिलाकर देने के बाद मेरा यौन शोषण किया." युवती का कहना है कि विधायक ने उसकी जिंदगी से खिलवाड़ किया है.

सोशल मीडिया पर इसी मामले से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि न्यूड दिखने वाला व्यक्ति करछना के कथित विधायक हैं, जिनपर पीड़िता ने आरोप लगाया है. इसके आलावा पीड़िता और विधायक के बीच कथित बातचीत से जुड़ा तीन ऑडियो भी वायरल हो रहा है. ऑडियो में पीड़िता और कथित विधायक के बीच जिस तरह से बात हो रही है उससे लग रहा है कि विधायक पीड़िता को अच्छी तरह से जानते हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विधायक ने युवती को पैसे से लेकर रिहाईश तक का इंतजाम किया था. खुद युवती का कथित तौर पर आरोप है, "ब्यूटिशियन से जुड़े कोर्स में एडमिशन के लिए विधायक ने 60 हजार रुपये का शुल्क भी भरा था. इसके अलावा लखनऊ में रहने के लिए किराये पर एक फ्लैट लेकर भी युवती को दिया था." युवती ने आरोप लगाया है कि कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर देने के बाद विधायक ने दो दिनों तक उसके साथ दुष्कर्म किया.

इसके बाद विधायक पीयूष रंजन (MLA Piyush Ranjan Nishad) ने उसके इंस्टीट्यूट से उस कोर्स की डिग्री दिलाने के बाद उसे अपनी गाड़ी और ड्राइवर के साथ वापस प्रयागराज भेज दिया. युवती द्वारा लगाए दुष्कर्म के इन आरोपों पर विधायक ने खुद आगे आते हुए सफाई दी है. आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए पीयूष रंजन निषाद (MLA Piyush Ranjan Nishad) ने इसे विरोधियों की साजिश बताया है.

Next Story