Begin typing your search above and press return to search.

Prashant Kishor News: प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर बोलै हमला, कहा- बोलना कुछ चाहते हैं बोलते कुछ हैं, सब उम्र का असर हैं

Prashant Kishor News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जनता दरबार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि वो बातों को भूल रहे हैं।

Prashant Kishor News: प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर बोलै हमला, कहा- बोलना कुछ चाहते हैं बोलते कुछ हैं, सब उम्र का असर हैं
X
By Ragib Asim

Prashant Kishor News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जनता दरबार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि वो बातों को भूल रहे हैं। चर्चित चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बुधवार को कहा कि नीतीश और तेजस्वी यादव से आप कोई अपेक्षा न करें।

नीतीश कुमार को अगर ध्यान से देखिएगा तो पता चलेगा कि उन पर उम्र का असर हो गया है। पिछले एक साल की उनकी पुरानी स्पीच उठाकर देख लीजिए, आपको पता चल जाएगा कि वो हर बात को घुमाते रहते हैं।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बोलना कुछ चाहते हैं बोल कुछ और जाते हैं। उनके लिए आज चर्चा का विषय है कि धरती का नाश होने वाला है। मोबाइल का उपयोग करने से लोग पागल हो रहे हैं। क्या यही नीतीश कुमार का काम है?

उन्होंने सवाल करते हुए कहा, नीतीश कुमार क्या साइकोलोजिस्ट हैं या मनोवैज्ञानिक हैं? बिहार की जनता ने जो काम नीतीश कुमार को दिया है वो तो ये कर नहीं रहे बाकी बेकार की चीजों में इनका ध्यान रहता है। दुनिया कितने दिनों तक रहेगी कब खत्म हो जाएगी, इस पर बात करते हैं।

मुजफ्फरपुर में जन संवाद पदयात्रा के क्रम में पहुंचे प्रशांत किशोर ने कहा कि आज देश में भष्टाचार कहां नहीं है, नेता कहां झूठ नहीं बोल रहे हैं? इसके बावजूद आज बिहार जैसी भयावह स्थिति देश के किसी दूसरे राज्य में नहीं है।

Ragib Asim

Ragib Asim NPG News के समाचार संपादक (News Editor) हैं और पत्रकारिता में 13 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की और ज़मीनी रिपोर्टिंग के बाद डिजिटल मीडिया में रिपोर्टिंग व संपादन किया। जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त Ragib Asim जियो-पॉलिटिक्स, करंट अफेयर्स, राजनीति, अपराध, बिज़नेस, टेक और एवरग्रीन कंटेंट पर काम करते हैं। वे पिछले 8 वर्षों से SEO Specialist के रूप में भी सक्रिय हैं।

Read MoreRead Less

Next Story