Philippines News: फिलिपींस में 250 लोगों से भरी नांव में लगी आग, 31 मौत, 7 लोग लापता
Philippines News: फिलीपींस से एक बड़े हादसे की खबर आ रही है। दक्षिणी फिलीपींस द्वीपों के बीच करीब 250 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को लेकर जा रही एक नाव में बुधवार को आग लग गई।
Philippines News: फिलीपींस से एक बड़े हादसे की खबर आ रही है। दक्षिणी फिलीपींस द्वीपों के बीच करीब 250 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को लेकर जा रही एक नाव में बुधवार को आग लग गई। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, हादसे में 31 लोगों की मौत हो गई है और वहीं 7 लोग अब भी लापता है।
राहत एवं बचाव कार्य जारी
इस आग लगने की घटना की खबर सामने आने के बाद तटरक्षक बलों की टीम जली हूई नाव के पास पहुंचती हैं, जहां पर वह लोग उस जली हुई नाव पर पानी का छिड़काव कर बुझाने का प्रयास करते हैं। इसके साथ ही वहां पर कुछ कर्मचारी गहरे पानी में से यात्रियों को निकालने का निरंतर प्रयास कर रहे हैं। फिलीपींस कोस्ट गार्ड और मछुआरों सहित बचावकर्मियों ने 195 यात्रियों और चालक दल के 35 सदस्यों को बचा लिया। बेसिलन के गवर्नर जिम सलीमन ने बताया कि नाव पर शुरुआती जांच पड़ताल में 18 शव बरामद किए गए। बाद में इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ गई है। हालांकि, इसमें कम से कम सात लापता यात्रियों की तलाश और बचाव का प्रयास अभी भी जारी है।
हादसे में 23 यात्री घायल
इस आग की घटना के बाद वहां मौजूद अधिकारियों ने बताया कि कम से कम 23 यात्री घायल हो गए और उन्हें अस्पतालों में उपचार के लिए लाया गया है। इसके साथ ही आगे बताया कि जब आग लगी तो कुछ लोग सो रहे थे, जैसे ही आग के कारण हंगामा हूआ तो लोगों की नींद खुल गई। इसके बाद कुछ लोगों ने जहाज से ही पानी में छलांग लगा दी। हालांकि यह आग किस वजह से लगी, अभी इसके कारणों का सटीक पता नहीं लग पाया है।
फिलीपींस द्वीपसमूह में इस प्रकार की समुद्री दुर्घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं। कभी इन घटनाओं की वजह समुद्र में आया तूफान होती है, तो कभी नावों की देखरेख अच्छे प्रकार से न होने की वजह से ऐसे हादसे होते हैं।