Begin typing your search above and press return to search.

Petrol Diesel Price Today 02 July 2023: तेल कंपनी ने जारी किए 2 जुलाई के पेट्रोल-डीजल भाव, यहां देखें शहर वाइज ताजा रेट लिस्ट

Petrol Diesel Price Today 02 July 2023: जुलाई महीने के पहले संडे को भी रोज की तरह पेट्रोल-डीजल के दाम अपडेट हो चुके हैं। आज भी देश के सभी राज्यों में तेल का दाम स्थिर है लेकिन कुछ जगहों पर तेल के दाम में अंतर देखा जा रहा है।

Petrol-Diesel Price 28 July 2023:  पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी, यहां चेक करें अपने जिले में तेल की कीमत
X
By Ragib Asim

Petrol Diesel Price Today 02 July 2023: जुलाई महीने के पहले संडे को भी रोज की तरह पेट्रोल-डीजल के दाम अपडेट हो चुके हैं। आज भी देश के सभी राज्यों में तेल का दाम स्थिर है लेकिन कुछ जगहों पर तेल के दाम में अंतर देखा जा रहा है। नोएडा में आज भी तेल के दामों में मामूली अंतर हुआ है। यहां पर पेट्रोल के दाम 34 पैसे और डीजल के रेट 33 पैसे कम हुए हैं। जिसके बाद यहां पर एक लीटर पेट्रोल के दाम 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर है।

आपको बता दें कि ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। बीते 24 घंटे में डब्‍लूटीआई क्रूड ऑयल गिरकर 69.70 डॉलर प्रति बैरल पर और ब्रेंट क्रूड ऑयल 74.38 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। इसके बावजूद देश में तेल के दाम स्थिर बने हुए हैं और उनमें कोई बदलाव नहीं हुआ है।

भारत में ये हैं आज के पेट्रोल के दाम

  • दिल्ली : 96.72 रुपये प्रति लीटर
  • मुंबई : 106.31 रुपये प्रति लीटर
  • कोलकाता : 106.03 रुपये प्रति लीटर
  • चेन्नई : 102.63 रु प्रति लीटर
  • बेंगलुरु: 101.94 रुपये प्रति लीटर
  • पटना: 107.24 रु प्रति लीटर
  • गुरुग्राम: 97.18 रु रुपये प्रति लीटर
  • केरल : 117.17 रुपये प्रति लीटर
  • जयपुर: 108.73 रुपये प्रति लीटर
  • लखनऊ: 96.57 रुपये प्रति लीटर
  • तिरुवनंतपुरम: 108.58 रुपये प्रति लीटर
  • पोर्टब्‍लेयर: 84.10 रुपये प्रति लीटर
  • गुरुग्राम: 97.10 रुपये रुपये प्रति लीटर
  • भुवनेश्वर: 103.19 रुपये प्रति लीटर
  • चंडीगढ़: 98.65 रुपये प्रति लीटर
  • हैदराबाद: 109.66 रुपये प्रति लीटर

SMS के मदद से करें फ्यूल के रेट्स चेक

आप मोबाइल में SMS के जरिए भी बदले हुए रेट्स का पता लगा सकते हैं। इंडियन ऑयल के उपभोक्ता RSP स्पेस अपना कोड लिखकर 9224992249 पर SMS सेंड करें। यदि आप BPCL के कस्टमर हैं तो आपने फ्यूल के रेट चेक करने के लिए अपना कोड लिखकर 9223112222 पर भेज सकते हैं। वहीं HPCL के कस्टमर पेट्रोल और डीजल के भाव जाननें के लिए अपना कोड लिखकर 9222201122 पर SMS भेज सकते हैं‌।

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story