Pakistan Train Accident: पाकिस्तान में हजारा एक्सप्रेस की 10 बोगियां पटरी से उतरीं, 15 लोगों की मौत
Pakistan Train Accident: पाकिस्तान (Pakistan) में एक बड़ा रेल हादसा (Train Accident) हो गया है। रविवार को शहजादपुर और नवाबशाह के बीच सहारा रेलवे स्टेशन (Sahara Railway Station) के पास रावलपिंडी जाने वाली हजारा एक्सप्रेस (Hazara Express) की लगभग 10 बोगियां पटरी से उतर गईं।

Pakistan Train Accident: पाकिस्तान (Pakistan) में एक बड़ा रेल हादसा (Train Accident) हो गया है। रविवार को शहजादपुर और नवाबशाह के बीच सहारा रेलवे स्टेशन (Sahara Railway Station) के पास रावलपिंडी जाने वाली हजारा एक्सप्रेस (Hazara Express) की लगभग 10 बोगियां पटरी से उतर गईं। हादसे में करीब 15 लोगों की मौत और कम से कम 50 लोग घायल हो गए। पाकिस्तान में लगातार कई बड़ीं ट्रेन दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। इन हादसों ने सैकड़ों लोगों की जान ले ली है और कई अन्य घायल हो गए हैं, लेकिन अधिकारी ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उपाय करने में विफल रहते हैं।
Geo News के मुताबिक, घायलों को नवाबशाह के पीपुल्स मेडिकल अस्पताल में भर्ती कर दिया गया। हालांकि, और भी कई लोगों के घायल होने की आशंका है। अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन के पटरी से उतरने के पीछे का कारण अभी तक मालूम नहीं चल पाया। रेलवे मंडल अधीक्षक सुक्कुर महमूदुर रहमान ने पुष्टि की कि ट्रेन दुर्घटना में 10 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। उन्होंने बताया कि ज्यादा जानकारी जुटाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि लोको शेड रोहरी से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के लिए एक ट्रेन घटना स्थल पर पहुंच रही है। साइट तक पहुंचने में कम से कम तीन घंटे लगेंगे। ट्रेन दुर्घटना के बाद सिंध के आंतरिक जिलों से आने-जाने वाली सभी ट्रेनों को रोक दिया गया है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन परिचालन बहाल होने में 18 घंटे लग सकते हैं। अधिकारियों को और ज्यादा लोगों के घायल होने की आशंका है, क्योंकि बताया जा रहा है कि ट्रेन में बड़ी संख्या में लोग सवार थे।
पुलिस ने कहा कि प्रभावित बोगियों से यात्रियों को निकालने के लिए बचाव प्रयास फिलहाल किए जा रहे हैं। स्थानीय प्रशासन के अनुसार, दुर्घटना के बाद आसपास के अस्पतालों में आपातकाल लागू कर दिया गया है। संघीय रेल एवं उड्डयन मंत्री ख्वाजा साद रफीक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि वह दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं। फेडरल मिनिस्टर ने कहा, "अधिकारियों को सतर्क कर दिया गया है... रेलवे सचिव नवाबशाह में मौजूद हैं।"
