Begin typing your search above and press return to search.

OLA Cab UPI Service App: ओला अपने यूजर्स के लिए ला रहा धमाकेदार सर्विस

OLA Cab UPI Service App: ऐप के जरिए कैब सर्विस देने वाली Ola जल्द UPI के जरिए पेमेंट करने का फीचर देगी। इसकी शुरुआत बेंगलुरु में कस्टमर्स के लिए की जाएगी...

OLA Cab UPI Service App: ओला अपने यूजर्स के लिए ला रहा धमाकेदार सर्विस
X

Ola New Service 

By Manish Dubey

OLA Cab UPI Service App: ऐप के जरिए कैब सर्विस देने वाली Ola जल्द UPI के जरिए पेमेंट करने का फीचर देगी। इसकी शुरुआत बेंगलुरु में कस्टमर्स के लिए की जाएगी। इसके बाद यह फीचर देश भर में उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें कस्टमर्स को ओला के ऐप में UPI के जरिए सीधे ड्राइवर को पेमेंट करने की सुविधा मिलेगी।

कंपनी के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर, Bhavish Aggarwal ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में यह जानकारी दी है। इसके अलावा ओला के कस्टमर्स के पास पेमेंट करने के लिए ड्राइवर के ऐप पर दिखाये गए QR को स्कैन करने का भी विकल्प होगा। हाल ही में ओला ने अपने ऐप के जरिए फूड डिलीवरी की सर्विसेज देने के लिए ONDC के साथ टाई-अप किया था। इसके अलावा Ola Electric के स्कूटर्स को भी इस ऐप के जरिए खरीदने की सुविधा मिलती है।

Ola Electric की फेस्टिव सीजन में बिक्री तेजी से बढ़ी है। पिछले महीने कंपनी ने लगभग 24,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बेचे थे। यह पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में सेल्स में लगभग ढाई गुना की बढ़ोतरी है। देश के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में कंपनी की हिस्सेदारी बढ़कर लगभग 35 प्रतिशत हो गई है। ओला इलेक्ट्रिक ने बताया है कि इस वर्ष के पहले 10 महीनों में उसने दो लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं और इस आंकड़े को हासिल करने वाली वह देश की एकमात्र EV कंपनी है। इस वर्ष के पहले 10 महीनों में ओला इलेक्ट्रिक ने 100 प्रतिशत से अधिक की ग्रोथ की है।

यह जल्द इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की तैयारी भी कर रही है। इसकी योजना स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग से 70 करोड़ डॉलर तक जुटाने की है। ओला इलेक्ट्रिक में सिंगापुर की Temasek और जापान के SoftBank जैसे बड़े इनवेस्टर्स की हिस्सेदारी है। हाल ही में इसने नई फंडिंग हासिल की थी और इसके लिए ओला इलेक्ट्रिक की वैल्यू 5.4 अरब डॉलर की लगी थी। कंपनी की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल और इलेक्ट्रिक कार के सेगमेंट में भी उतरने की योजना है। ओला इलेक्ट्रिक ने अपने सबसे कम प्राइस वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 X की डिलीवरी शुरू कर दी है। Ola S1 X को 89,999 (एक्स-शोरूम) के शुरुआती प्राइस पर लॉन्च किया गया था। इसे तीन वेरिएंट्स और विभिन्न बैटरी साइज में उपलब्ध कराया गया है। कंपनी की साउथईस्ट एशिया, लैटिन अमेरिका और यूरोप में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को एक्सपोर्ट करने की भी योजना है।

Next Story