Begin typing your search above and press return to search.

Office Politics Tips: ऑफिस में कलीग्स बॉस करते हैं परेशान तो ये टिप्स बनायेंगे आपका काम, जानिए क्या....

Office Politics Tips: ऑफिस में कलीग्स बॉस करते हैं परेशान तो ये टिप्स बनायेंगे आपका काम, जानिए क्या....
X
By NPG News

Office Politics Tips: जो लोग जॉब करते हैं उनका अधिक समय ऑफिस में बीतता है। वहां आपको कलीग्स और अपने बॉस से भी आमना-सामना होता रहता है। अगर आपके बॉस अच्छे ना हो तो आपके कामकाज के साथ मानसिक स्थिति पर भी असर पड़ता है। तब और बहुत बुरा लगता है जब कोई कलीग्स आपकी आपके बारे में बुरा भला आपके बॉस बोलता है। ऐसा करके वो न केवल आपका भरोसा तोड़ता है बल्कि बॉस के सामने आपकी छवि भी खराब कर देता है।ऐसे में क्या करना चाहिए जब कोई इस तरह आपको अनदेखा करे। ऐसी स्थिति में बेहद सोच-समझकर कदम उठाना चाहिए। जानिए

ऑफिस विवाद से निपटने के लिए अप्लाई करें ये टिप्स

आप कुछ भी रिएक्ट करने से पहले सोच विचार लें, आपके सहकर्मी ने सीधे बॉस के पास जाकर ठीक नहीं किया। उसे पहले आपसे बात करनी चाहिए थी या बॉस के पास आपको भी साथ लेकर जाना चाहिए था। ये भी सम्भव है कि आप इस स्थिति को गलत आंक रहे हों। केवल तथ्यों पर ध्यान दें। व्यर्थ के अंदाजे लगाकर जल्दबाजी में कोई निर्णय न करें।

साथी से अकेले में बात करें। बातचीत शुरू करने से पहले खुद को याद दिलाएँ कि चाहे जो हो, आपको खुले दिमाग से बात करनी है। पहले उनकी बात सुननी है, बाद में अपनी बात रखनी है। बातचीत के दौरान अन्तिम लक्ष्य पर फोकस बनाए रखें। फिर चाहे वो विश्वास हासिल करना हो या अपने अधिकारों की रक्षा करना।

आप चाहें तो बॉस के पास जाकर पूरे सम्मान के साथ, सहजता से पूछ सकते हैं कि आपके बारे में सहकर्मी ने उनसे क्या कहा है। ध्यान रहे किसी पर आरोप नहीं लगाना है और सम्मानपूर्वक बात करनी है।

सहकर्मी के सम्बन्ध ठीक हो जाएं तो अपने मैनेजर के साथ बैठें और उनसे भी बात करें। जो हुआ वो आखिर कैसे हुआ और क्यों हुआ, उन्हें पूरी बात बताएँ। हो सके तो उन्हें इस बात का विश्वास दिलाएं कि इस तरह की परिस्थिति दोबारा पैदा नहीं होगी और जहाँ तक हो सकेगा सहकर्मियों की बातों को नजरअंदाज करेंगे।

इसके बाद अगर - अगर आपका बॉस आपको काफी परेशान कर रहा है तो सबसे पहले यह जानने की कोशिश करें कि कहीं आप ऑफिस पॉलिटिक्स का शिकार तो नहीं हो रहे हैं। ऑफिस में ज्यादातर समस्या इसी कारण से आती है। अगर ऑफिस पॉलिटिक्स के कारण ऐसा हो रहा है तो अपने बॉस से जल्द से जल्द बात करें और उनकी गलतफहमी को दूर करें।

ऑफिस में अगर आपके बॉस को आपके कोई दिक्कत है तो आप इस दिक्कत का पता लगाने की कोशिश करें। उसके बाद उस दिक्कत का हल ढूंढें। अगर काम को लेकर कोई दिक्कत है तो अपने काम को सुधारें।

बहस करने और गुस्सा दिखाने से बेहतर है कि शांति से बात की जाए। हो सकता है कि गुस्से में बात करने से बात बनने की बजाय बिगड़ जाए और उसका खामियाजा आपको उठाना पड़े। इसलिए अपनी बात कहें लेकिन समझदारी और शांति से

Next Story