Begin typing your search above and press return to search.

Muzaffarpur News : मुस्लिम लड़की फरहीन ने किया हिंदू लड़के से विवाह, प्यार के लिए तोड़ी धर्म की दीवार

Muzaffarpur News : एक अनोखी प्रेम कहानी का मामला मुजफ्फरपुर कोर्ट पहुंच गया. इस स्टोरी में अपने प्रेम को पाने के लिए मुस्लिम लड़की फरहिना ने धर्म की दीवार तोड़ दी और करण नाम के हिंदू युवक से शादी करने पर अड़ गई.

Muzaffarpur News : मुस्लिम लड़की फरहीन ने किया हिंदू लड़के से विवाह, प्यार के लिए तोड़ी धर्म की दीवार
X
By S Mahmood

Muzaffarpur News : एक अनोखी प्रेम कहानी का मामला मुजफ्फरपुर कोर्ट पहुंच गया. इस स्टोरी में अपने प्रेम को पाने के लिए मुस्लिम लड़की फरहिना ने धर्म की दीवार तोड़ दी और करण नाम के हिंदू युवक से शादी करने पर अड़ गई. फरहिना पहले खुशबू बनी और मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र पहने फरहिना खातून कोर्ट पहुंची और सबके सामने कहा कि वो करण से ही शादी करेगी और उसके साथ ही रहेगी.

बताया जा रहा है कि करण और फरहिना मुजफ्फरपुर के करजा थाना क्षेत्र के एक ही गांव के रहने वाले हैं. डेढ़ साल पहले दोनों के बीच प्रेम हुआ और फिर दोनों ने शादी का फैसला किया. लेकिन, धर्म की दीवार दोनों की शादी में बाधा बनी तो फरहिना ने खुशबू बनकर करण के साथ मंदिर में शादी कर ली. उसके समाज के लोगों ने धर्म को लेकर सवाल उठाया तो उसने सीधे कहा कि वो हिंदू बनेगी और करण के साथ रहेगी.

फरहिना खातून ने बताया कि हाल ही में दोनों घर से फरार हो गए, जिसके बाद उसके परिजनों ने करण और उसके परिवार के खिलाफ अपहरण का केस भी दर्ज करवा दिया. जिसके बाद फरहिना ने वकील से सम्पर्क किया और कोर्ट पहुंची. उसने कोर्ट में करण से शादी की बात कही. फरहिना ने मीडिया के सामने बताया कि उसके परिवार के लोग इस शादी के खिलाफ हैं, और बार-बार धमकी भी दे रहे हैं. ऐसे में अब कई सामाजिक संगठन भी फरहिना के सपोर्ट में आ गए हैं.

करण और फरहिना दोनों बालिग हैं. इस मामले में अधिवक्ता ने बताया कि दोनों ने अपने मन से शादी की है. परिवार की तरफ से केस किया गया था, जिसके बाद मामला कोर्ट पहुंचा, जहां फरहिना का बयान दर्ज कराया गया. इसके बाद उसे उसके पति के साथ ससुराल जाने की इजाजत मिल गई है. वहीं, सामजिक कार्यकर्त्ता वैभव मिश्रा ने कहा कि दोनों बालिग हैं और दोनों साथ रहना चाहते हैं, इसलिए हमलोग भी सहयोग कर रहे हैं.

Next Story