Begin typing your search above and press return to search.

Muharram Violence: मोहर्रम पर नांगलोई में हुई हिंसा को लेकर पुलिस की कार्रवाई, छह आरोपित गिरफ्तार

Muharram Violence: दिल्ली के नांगलोई इलाके में मुहर्रम जुलूस (Muharram Procession) के दौरान हुई हिंसा के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 6 लोगों को अरेस्ट कर लिया है।

Muharram Violence: मोहर्रम पर नांगलोई में हुई हिंसा को लेकर पुलिस की कार्रवाई, छह आरोपित गिरफ्तार
X
By S Mahmood

Muharram Violence: दिल्ली के नांगलोई इलाके में मुहर्रम जुलूस (Muharram Procession) के दौरान हुई हिंसा के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 6 लोगों को अरेस्ट कर लिया है। एक्शन लेते हुए मुख्य आरोपी साहिल सलमानी को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिसने हवा में तलवार लहराकर भीड़ को उकसाया था। मुहर्रम के जुलूस के दौरान भीड़ के एक समूह और दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के कर्मियों के बीच में हिंसक झड़प हो गई थी।

पुलिस ने 6 आरोपी पकड़े

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर पथराव किया, जान से मारने की नीयत से उन पर तलवारों से हमला किया, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया और जनता पर भी पथराव किया। साथ ही, हिंसा के बाद साहिल सलमानी ने अपने बालों को भी छोटा कर लिया था ताकि पुलिस की गिरफ्तारी से बच सके। हालांकि, पुलिस ने उसे दबोच ही लिया। गिरफ्तार किए गए छह आरोपियों की पहचान साहिल सलमानी, असलम कुरेशी, समीर, साहिल खान, अजीम और सोहैब के रूप में हुई है।

मुहर्रम जुलुस के दौरान भड़की थी हिंसा

नागलोई (Nagloi) में मुहर्रम वाले दिन अपने जुलूस को आयोजको ने पहले से तय किए गए रास्ते से बदलने की कोशिश की थी। इस डायवर्जन पर पुलिस ने कड़ी आपत्ति जाहिर की थी और फिर पुलिसकर्मियों पर पथराव किया गया था। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज (Lathicharge) किया। इस पथराव में छह पुलिस कर्मियों और पांच महिलाओं सहित कई लोगों को गंभीर चोंटें लगी थी और कुछ पुलिस वाहन भी नष्ट हो गए थे।

पुलिस ने घटना के संबंध में तीन एफआईआर (FIR) दर्ज की थी और पूरे इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला था। साथ ही, सोशल मीडिया (Social Media) पर घटना की वायरल वीडियो की भी जांच की थी। इन संदिग्धों की पहचान करने और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करने के लिए कई टीमें का गठन किया गया था। इसके बाद आज पुलिस ने इन छह आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है।

Next Story