MP Viral News: स्मार्टवॉच ने बचाई दो भारतीय युवकों की जान, पूरा मामला जानकर दंग रह जाएंगे आप...
MP Viral News: स्मार्टवॉच ने बचाई दो भारतीय युवकों की जान, पूरा मामला जानकर दंग रह जाएंगे आप...

MP Viral News: कभी घड़ी का मतलब होता था सिर्फ समय देखना, लेकिन आज का दौर तकनीक का है. जहां एक छोटी-सी स्मार्टवॉच इंसान की जिंदगी तक बचाने में सक्षम है. ऐसा ही एक चौंकाने वाला और प्रेरणादायक मामला मध्य प्रदेश से सामने आया है, जहां स्मार्टवॉच ने 26 साल के युवक की जान बच ली है. नीचे जानिए ये चौंकाने वाला पूरा मामला...
जानकारी के मुताबिक, अक्टूबर महीने की शुरुआत में मुंबई के एक शख्स की जान बचाई थी और अब अक्टूबर के अंत में मध्य प्रदेश के शख्स की जान बचाई है. सबसे पहले शुरुआत मध्य प्रदेश के शख्स से शुरू करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि साहिल 26 बिजनेस के काम से बाहर गए थे और वहां उनकी तबियत बिगड़ने से पहले एप्पल वॉच ने अलर्ट दे दिया और उनकी जान बच गई.
क्या है पूरा मामला:- बिजनेस मीटिंग खत्म होने के बाद उन्होंने मूवी देखने का प्लान बनाया. इसके बाद जब वे मूवी देख रहे थे, तभी उनकी स्मार्टवॉच पर एक अलर्ट आया, जिसमें बताया गया कि उनकी हार्ट रेट बहुत तेज हो गई है. हालांकि वे करीब 2 घंटे से आराम से बैठे हुए थे और वहां AC भी चल रहा था. कुछ देर के बाद उनको ट्रेन का सफर करना था. हालांकि उन्होंने ऐपल वॉच के अलर्ट को नजर अंदाज नहीं किया और डॉक्टर को दिखाया. वॉच पर हार्ट रेट 150 पर थी, जो 10-15 मिनट को लेकर था. इसके बाद डॉक्टर ने ECG कराई और फिर ब्लड टेस्ट कराया. रिपोर्ट्स में बताया गया कि उनकी हार्टबीट काफी ज्यादा थी और ट्रेन सफर के दौरान उनको स्ट्रोक या ब्रेन हेमरेज का खतरा हो सकता था. ऐपल वॉच ने उनकी जान बचाई है. इसके बाद उन्होंने सीधे एप्पल CEO टिम कुक को थैंक्यू बोलने के लिए ईमेल कर दिया.
अक्टूबर महीने की शुरुआत में भी मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई थीं, जिनमें दावा किया था कि मुंबई के रहने वाले एक शख्स की जान एप्पल वॉच ultra ने बचाई है. हालांकि वह मामला किस तारीख को हुआ था, उसकी जानकारी नहीं है. वे पुडुचेरी के पास स्कूबा डाइविंग कर रहे थे. तभी पानी के अंदर उनकी सपोर्ट बेल्ट ढीली गो गई. इसके बाद वे अपने बचाव की कोशिश करने लगे. ऐपल वॉच ने तुरंत खतरे को पहचाना और अलर्ट बजने लगा और स्क्रीन की लाइट भी तेज हो गई. इसके बाद उनके इन्स्ट्रक्टर ने तुरंत उस अलार्म की लाइट को पहचाना और शख्स की मदद की. इससे बाद क्षितिज जोडपे ने बताया कि ऐपल वॉच के इस फीचर के बारे में उनको भी पता नहीं था.
