Mohammed Zubair News: मुजफ्फरनगर स्कूल केस में Alt News के पत्रकार मोहम्मद जुबैर पर FIR, पढ़िए क्या है आरोप?
Mohammed Zubair News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के एक स्कूल में मुस्लिम बच्चे की हिंदू बच्चों द्वारा पिटाई के मामले में फैक्ट चेकिंग वेबसाइट 'ऑल्ट न्यूज' के सह-संस्थापक और पत्रकार मोहम्मद जुबैर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
Mohammed Zubair News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के एक स्कूल में मुस्लिम बच्चे की हिंदू बच्चों द्वारा पिटाई के मामले में फैक्ट चेकिंग वेबसाइट 'ऑल्ट न्यूज' के सह-संस्थापक और पत्रकार मोहम्मद जुबैर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
जुबैर पर आरोप है कि उन्होंने पीड़ित बच्चे की पहचान उजागर की। उनके खिलाफ विष्णु दत्त नाम के शख्स ने थाना मंसूरपुर में बाल संरक्षण और देखभाल अधिनियम की धारा 74 के तहत मामला दर्ज कराया है। मामले की जांच जारी है।
क्या है मामला?
मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत खुब्बापुर में स्थित नेहा पब्लिक स्कूल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें एक शिक्षिका एक छात्र को दूसरे छात्रों से थप्पड़ मरवाती दिख रही थीं। वीडियो में पीड़ित छात्र मुस्लिम और थप्पड़ मारने वाले छात्र हिंदू बताए जा रहे हैं। मामले को लेकर राजनीति तेज हो गई थी और राहुल गांधी से लेकर तमाम बड़े नेताओं ने एक्स पर इसे साझा किया था।
शिक्षिका पर प्राथमिकी दर्ज
मामले में पुलिस ने आरोपी शिक्षिका तृप्ता त्यागी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, वहीं शिक्षा विभाग ने स्कूल की मान्यता रद्द कर दी है और यहां पढ़ने वाले बच्चों को दूसरे स्कूलों में स्थानांतरित किया है। वीडियो सामने आने पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संस्था NCPCR के प्रियांक कानूनगो ने सभी लोगों से वीडियो डिलीट करने को कहा था क्योंकि उसमें बच्चे की पहचान उजागर हो रही थी। जुबैर ने भी अपने अकाउंट से अपने ट्वीट हटा दिए थे।