Begin typing your search above and press return to search.

Milan Blast News: इटली के मिलान में बड़ा धमाका, पार्किंग में खड़ी कार में हुआ विस्फोट

Milan Blast News: इटली के मिलान में पार्किंग लॉट में खड़ी गाड़ियों में अचानक धमाके के बाद आग लग गई। कारों ने अचानक आग पकड़ ली और ये धूं-धूं कर जलने लगीं। अभी तक इस घटना में जान माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है।

Milan Blast News: इटली के मिलान में बड़ा धमाका, पार्किंग में खड़ी कार में हुआ विस्फोट
X
By Ragib Asim

Milan Blast News: इटली के मिलान में पार्किंग लॉट में खड़ी गाड़ियों में अचानक धमाके के बाद आग लग गई। कारों ने अचानक आग पकड़ ली और ये धूं-धूं कर जलने लगीं। अभी तक इस घटना में जान माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है। इटली के मिलान सिटी सेंटर के नजदीक ये धमाका ब्लास्ट हुआ है। इस दौरान आग बुझाने का प्रयास जा रही है। पार्किंग लॉट में गाड़ी खड़ी थी तभी अचानक इसमें जबरदस्त विस्फोट हुआ है। धमाके के बाद कई गाड़ियां आग की चपेट में आ गई। जान माल के कुछ नुकसान की अभी कोई खबर नहीं सामने आई है।

SkyTG24 न्यूज के मुताबिक, उत्तरी इटली में मिलान में शहर के बीचोंबीच यह धमाका हुआ है, जिसके बाद कई वाहनों में आग लग गई है। अभी तक सामने आई जानकारी के मुताबिक, पार्किंग में खड़ी कारों में हुआ। धमाका इतना तेज था कि आसपास की कई गाड़ियों में आग लग गई और अफरा-तफरी मच गई। इस धमाके बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जहां पर धमाका हुआ है, वहां पास में एक स्कूल भी था। धमाके के बाद आसपास की इमारतों को खाली कराया जा रहा है।

ऑक्सीजन सिलेंडर में हुआ धमाका

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ऑक्सीजन टैंक वाली एक वैन में विस्फोट हो गया। कुछ राहगीरों ने देखा कि एक सिलेंडर में आग लग गई और उसके बाद जोरदार धमाका हुआ। आग ने सड़क पर खड़ी चार कारों, पास की एक फार्मेसी और पास की एक इमारत में अपार्टमेंट को भी अपनी चपेट में ले लिया। एंबुलेंस और दमकलकर्मी मौके पर हैं। पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। इस घटना मे लोगों के घायल होने की सूचना है।

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story