Begin typing your search above and press return to search.

भीषण सड़क हादसा: ट्रक और वैन की टक्कर के बाद लगी आग, 26 लोगों की मौत

Mexico Truck Accident Update Hindi: मैक्सिको के उत्तरी राज्य तमुलिपास में रविवार सुबह एक सड़क हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि एक ट्रैक्टर-ट्रेलर और एक वैन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद गाड़ियों में आग लग गई थी, जिससे ज्यादा लोगों को नहीं बचाया जा सका।

भीषण सड़क हादसा: ट्रक और वैन की टक्कर के बाद लगी आग, 26 लोगों की मौत
X

accident

By Ragib Asim

Mexico Truck Accident Update Hindi: मैक्सिको के उत्तरी राज्य तमुलिपास में रविवार सुबह एक सड़क हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि एक ट्रैक्टर-ट्रेलर और एक वैन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद गाड़ियों में आग लग गई थी, जिससे ज्यादा लोगों को नहीं बचाया जा सका। तमुलिपास के जन सुरक्षा मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, राज्य की राजधानी स्यूदाद विक्टोरिया के बाहर राजमार्ग पर चल रही गाड़ियों की आमने-सामने की टक्कर हो गई।

बताया जा रहा है कि हादसे की शिकार वैन में बच्चों समेत यात्री सवार थे। अधिकारियों ने कहा कि जब तक अधिकारी वहां पहुंचे तब तक ट्रक दुर्घटनास्थल पर नहीं था। आशंका जताई जा रही है कि हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रेलर छोड़कर ट्रक लेकर वहां से निकल गया होगा। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की फिलहाल शिनाख्त नहीं हो पाई है। अधिकारियों ने हालांकि मृतकों की आईडी बरामद की है, जिनमें से अधिकांश मेक्सिकन हैं।

दुर्घटना के बाद पुलिस (Police) मौके पर पहुंची। इसके बाद उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर ट्रेलर वहां पर मौजूद नहीं थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस के द्वारा जांच में अभी यह साफ नहीं है कि ट्रक का चालक घटनास्थल से भाग गया या टक्कर में उसकी मौत हो गई है। वैन एक निजी परिवहन व्यवसाय की थी। इस वैन (Van) में कई बच्चे भी सवार थे। इस हादसे में मारे गए अधिकतर लोग मेक्सिको के ही बताए जा रहे हैं। इस बात की पुष्टि ऐसे की जा सकती है कि जांच अधिकारियों को घटनास्थल से लोगों की आईडी भी मिली थी।

बीते दो सप्ताह पहले भी इस तरह की एक और घटना सामने आई थी। पश्चिमी मेक्सिको में एक टूरिस्ट बस (Tourist Bus) दुर्घटना में तकरीबन 18 लोगों की मौत हो गई थी और 33 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। यह भीषण हादसा उस वक्त हुआ था, जब यात्रियों को ले जा रही बस खाई में गिर गई थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जहां यह हादसा हुआ था, यह राज्य की राजधानी टेपिक और एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल प्यूर्टो वालार्टा से कुछ ही दूर था। वहां के नागरिक सुरक्षा अधिकारी पेड्रो नुनेज ने कहा कि बस पास के राज्य जलिस्को में ग्वाडलजारा से 220 किलोमीटर की यात्रा पर यात्रियों को ले जा रही थी, उसी वक्त सड़क से नीचे उतर कर खाई में जाकर गिर गई। नुनेज ने बताया कि हादसे में शिकार यात्री मैक्सिकन के ही थे।

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story