Malaysia Seized Pakistan Plane : कंगाल पाकिस्तान ने नहीं चुकाया पैसा, मलेशिया ने जब्त किया सरकारी प्लेन, 'दोस्त' मुल्क ने की भारी बेइज्जती
Malaysia Seized Pakistan Plane : पाकिस्तान (Pakistan) को उसके इस्लामिक मित्र मलेशिया (Malaysia) ने बड़ा झटका दे दिया है। मलेशिया ने पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइन पीआईए (PIA) के बोइंग 777 विमान को जब्त कर लिया है।
Malaysia Seized Pakistan Plane : पाकिस्तान (Pakistan) को उसके इस्लामिक मित्र मलेशिया (Malaysia) ने बड़ा झटका दे दिया है। मलेशिया ने पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइन पीआईए (PIA) के बोइंग 777 विमान को जब्त कर लिया है। बता दें कि पाकिस्तान ने मलेशिया से पैसे लेकर वापस नहीं किया था, इसके कारण से उसने पाकिस्तान का विमान ही जब्त कर लिया है।
पाकिस्तानी एयरलाइन ने बोइंग 777 विमान को मलेशिया से लीज पर लिया था। इस विमान को दूसरी बार क्वालालंपुर एयरपोर्ट (Kuala Lumpur Airport) पर मलेशिया द्वारा जब्त किया गया है। मलेशिया के कई बार कहने के बाद भी कंगाल पाकिस्तान ने लीज का पैसा वापस नहीं किया। इसके बाद मलेशिया ने पाकिस्तान का विमान ही जब्त कर लिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मलेशिया का पाकिस्तान पर बोइंग विमान का करीब 40 लाख डॉलर उधार है, लेकिन पाकिस्तान पैसे देने का नाम नहीं ले रहा है। बता दें कि पाकिस्तान द्वारा पैसे नहीं लौटाने पर मलेशिया की विमान कंपनी ने अपने स्थानीय कोर्ट से आदेश लिया और विमान जब्त कर लिया।
आपको जानकर हैरानी होगी कि यह पहली बार नहीं है जब मलेशिया ने पाकिस्तान की बेइज्जती की है। इससे पहले भी मलेशिया ने साल 2021 में पाकिस्तान का विमान जब्त कर लिया था। उस दौरान पाकिस्तान ने पैसे चुकाने का झूठा आश्वासन दिया था, इसके बाद मलेशिया ने विमान को छोड़ दिया था, लेकिन पाकिस्तान ने बाद में भी पैसा नहीं चुकाया, इसके कारण से मलेशिया ने दोबारा विमान को जब्त कर लिया है।
IMF से कर्ज मांग रहा पाकिस्तान
बता दें कि पाकिस्तान इस समय भारी आर्थिक संकट से जूझ रहा है। पाकिस्तान में खाने के भी लाले पड़ने लगे हैं। पाकिस्तान में विदेशी मुद्रा भंडार की काफी कमी देखी जा रही है। बता दें कि पाकिस्तान के पास विदेशी मुद्रा भंडार करीब 4 अरब डॉलर बचा हुआ है। पाकिस्तान अब आईएमएफ से कर्ज मांग रहा है, लेकिन IMF ने अभी तक पाकिस्तान को कर्ज देने के लिए राजी नहीं हुआ है। विपरीत परिस्थिति को देखते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने IMF के MD से कर्ज के लिए गुहार लगाई है।