Begin typing your search above and press return to search.

हवा में अटकी जिंदगी: चिकूट पर्वत के रोपवे पर फंसे पांच लोगों को निकालने के लिए ऑपरेशन जारी, 10 को सुरक्षित निकाला, 5 अभी भी फंसे

सेफ्टी बेल्ट टूटने के कारण दो लोगों की जान चली गई

हवा में अटकी जिंदगी: चिकूट पर्वत के रोपवे पर फंसे पांच लोगों को निकालने के लिए ऑपरेशन जारी, 10 को सुरक्षित निकाला, 5 अभी भी फंसे
X
By NPG News

देवघर, 12 अप्रैल 2022। झारखंड के देवघर में त्रिकूट पर्वत पर रोपवे हादसे में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए पिछले 43 घंटे से भी ज्यादा समय से ऑपरेशन जारी है। अभी भी पांच लोग हवा में लटकी ट्रॉलियों पर फंसे हुए हैं।

सुबह 10 बजे तक 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। सोमवार को 30 लोगों को बाहर निकाला गया था, लेकिन अंधेरा होने के कारण ऑपरेशन को रोकना पड़ा। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा है कि तड़के से ही रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अब तक 10 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है। अगले कुछ घंटों में हम सभी को सुरक्षित निकालने में सफल होंगे। झारखंड सरकार ने कहा है कि दुर्घटना के लिए जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान दो लोगों की जान जा चुकी है।

Next Story